नई दिल्ली: EV की दुनिया में अब एंटरटेनमेंट का तड़का लग चुका है। JSW MG Motor India ने अपने पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन ‘EV Sahi Hai’ का दूसरा फेज़ लॉन्च किया है। इस बार ‘फुकरे’ फेम वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट ने कमान संभाली है। विज्ञापनों में वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट अपनी हल्की-फुल्की कॉमिक टाइमिंग और मजाकिया अंदाज़ से यह दिखाते हैं कि पहले लोग EV खरीदने से हिचकिचाते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि “अगर बैटरी बीच रास्ते खत्म हो गई तो क्या होगा?” या “चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे भी या नहीं?”
अब कैंपेन का मैसेज यही है कि अब घबराने की जरूरत नहीं है। देशभर में तेजी से EV चार्जिंग नेटवर्क फैल रहा है। मेट्रो सिटीज़ से लेकर छोटे शहरों और हाइवे तक पर चार्जिंग पॉइंट्स उपलब्ध हैं। EV इस्तेमाल करने वाले ड्राइवर्स को अब बैटरी खत्म होने की चिंता से डरने की जरूरत नहीं है।
CheilX ने इसका आइडिया और क्रिएटिव कॉन्सेप्ट तैयार किया। विकल्प छाबड़ा ने इसे डायरेक्ट किया। Red Comet Films ने प्रॉडक्शन किया। इसकी शूटिंग के लिए देहरादून और ऋषिकेश को चुना गया, ताकि ऐड फिल्म को नेचुरल, आकर्षक और रिलेटेबल बैकड्रॉप मिले। हरे-भरे पहाड़ और खुली सड़कें EV की “साफ-सुथरी, ग्रीन ड्राइविंग” इमेज को और मज़बूती देती हैं। यह सिर्फ सोशल मीडिया या इंटरनेट तक सीमित नहीं है। इसे टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (YouTube, OTT, सोशल मीडिया) और रेडियो पर भी चलाया जाएगा। जो लोग टीवी देखते हैं, रेडियो सुनते हैं या सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। हर जगह उन्हें यह मैसेज मिलेगा कि “EV Sahi Hai – चार्जिंग और भरोसे दोनों की कोई कमी नहीं है।” यह कैंपेन सिर्फ एक विज्ञापन नहीं, बल्कि मल्टी-प्लेटफॉर्म पब्लिक अवेयरनेस ड्राइव है, ताकि EV को लेकर हर वर्ग का उपभोक्ता भरोसे में आए।

MG ने इसके साथ ही एक नई वेबसाइट भी लॉन्च की है – www.evsahihai.com। यहां ग्राहकों को EV से जुड़ी हर जानकारी आसानी से मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो पहली बार EV खरीदने का सोच रहे हैं। आज MG के पास EV सेगमेंट में करीब 35% मार्केट शेयर है। उनकी गाड़ियों ने अब तक करीब 1,464 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय कर ली है, जिससे 233,704 टन CO₂ उत्सर्जन बचा है। कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में वह NEV (New Energy Vehicles) सेगमेंट में देश की नंबर 1 ओईएम (OEM) बने और विभिन्न क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस पेश करती रहे।