नई दिल्ली: केरल के सबसे बड़े त्योहार ओणम पर Volkswagen India के तोहफे ने त्योहार की खुशियों और बढ़ा दी है। कंपनी ने अपनी सुपरहिट गाड़ियों Virtus और Taigun को नए ‘Flash Red’ कलर में पेश किया है ये जबरदस्त शेड GT Line वेरिएंट्स में मिलेगा।
Flash Red कलर इतना शानदार है कि सड़क पर चलते हुए कोई भी आपकी कार को मुड़ कर देखने को मजबूर हो जाएगा। GT Line पैकेज (ब्लैक-थीम्ड स्पोर्टी टच) के साथ इसका कॉम्बिनेशन और भी स्टाइलिश लगेगा। इस कार में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल कॉकपिट, अलॉय व्हील्स, 6 एयरबैग्स, स्मार्ट AC है । Kerala में हर दूसरी प्रीमियम सेडान Virtus ही है । Onam पर एक ही दिन में कंपनी ने ग्राहकों को 106 कारों की डिलीवरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये नया कलर त्योहार को और भी रंगीन और स्पेशल बनाने के लिए लाया गया है।
Virtus और Taigun Flash Red GT Line वेरिएंट अंदर से भी उतना ही दमदार है, जितना बाहर से दिखता है। 25.65 cm का VW Play टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट से म्यूज़िक हो, नेविगेशन हो या कनेक्टिविटी, सबकुछ आपकी उंगलियों के इशारे पर होगा। 20.32 cm के डिजिटल कॉकपिट से गाड़ी की हर डिटेल डिस्प्ले पर आ जाता है, जिससे ड्राइविंग का मज़ा हो जाता है दोगुना। R17 Cassino ब्लैक अलॉय व्हील्स केवल पहियों को ही नहीं, बल्कि कार के पूरे लुक को “स्पोर्टी और स्टाइलिश” बना देते हैं। 6 एयरबैग्स (फ्रंट, साइड और कर्टेन) से लास है। हिल स्टार्ट असिस्ट के फीचर से गाड़ी ढलान पर गाड़ी पीछे फिसलने का टेंशन ख़त्म। स्मार्ट टच Climatronic ऑटो AC से मौसम कैसा भी हो, अंदर का टेम्प्रेचर हमेशा परफेक्ट रहेगा।