Mercedes-Benz India ने तोड़ा सेल्स रेकॉर्ड, हर बजट में स्टाइलिश लग्जरी कारें

नई दिल्ली : इंडिया की सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा लग्ज़री कार ब्रांड Mercedes-Benz ने नए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 4238 यूनिट्स की रिटेल सेल्स दर्ज की है। बीते साल की तुलना में कंपनी ने 10% की ग्रोथ हासिल की है । इसी रफ्तार को और तेज़ करने के लिए कंपनी ने अपनी आइकॉनिक SUV GLS का नया और स्पोर्टी अवतार GLS AMG Line भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹1.4 करोड़ से शुरू होती है। नए स्टाइल, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार इलेक्ट्रिक ग्रोथ के साथ Mercedes-Benz इंडिया में लग्ज़री की नई परिभाषा गढ़ रही है।

कंपनी की इस कामयाबी के पीछे एक ओर Core और Top-End Luxury कारों की मांग रही। Mercedes-Benz की कुल बिक्री में अब BEVs की हिस्सेदारी 8% तक पहुंच गई है। GLS AMG Line SUV सिर्फ दिखने में ही नहीं, परफॉर्मेंस में भी जबरदस्त है। AMG स्टाइल से यह गाड़ी और भी बोल्ड और यूनिक बन गई है। BEV (Battery Electric Vehicles) सेगमेंट में 157% की ग्रोथ दिखाती है कि Mercedes-Benz सिर्फ पेट्रोल-डीज़ल तक सीमित नहीं है — वह भविष्य की तैयारी में सबसे आगे है। EQS Maybach, AMG G 63, GLS जैसी गाड़ियों पर लंबी वेटिंग और हाई डिमांड दिखाती है कि लोग अब कस्टमाइज्ड, पर्सनलाइज्ड और अलग तरह की लग्ज़री चाहते हैं — और Mercedes-Benz वो दे रहा है।

H -Class, E-Class LWB, GLC और GLE जैसे मॉडल आज भी कंपनी की बिक्री की रीढ़ बने हुए हैं। Mercedes-Benz India की कुल सेल्स का करीब 60% हिस्सा इन्हीं Core Models से आया। नई E 450 LWB ने परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स और ड्राइविंग लग्ज़री – तीनों मोर्चों सेगमेंट में अपना दबदबा और भी मज़बूत कर लिया है। Mercedes-Benz का फोकस अब भी “हाई-वैल्यू, फीचर-पैक्ड” ऑफर पर है। कंपनी का मानना है कि यह सेगमेंट ऐसे कस्टमर्स को आकर्षित करता है जो पहली बार लग्ज़री एक्सपीरियंस की ओर कदम रख रहे हैं