आपका लिविंग रूम बनेगा सिनेमा हॉल : Blaupunkt की QLED Google TV सीरीज लॉन्च, कीमत 10,499 रुपये से शुरू

नई दिल्ली : जर्मन इंजीनियरिंग की 100 साल की बेमिसाल विरासत के साथ Blaupunkt ने इंडियन मार्केट में अपनी नई QLED Google TV सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में 32, 40, 50, 55 और 65 इंच के स्क्रीन साइज मिलते हैं, जो हर बजट और जरूरत के हिसाब से फिट बैठते हैं। 32 इंच का टीवी केवल 10,499 रुपये में मिल रहा है।

QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ इसमें HDR10 सपोर्ट है, जो 1.1 बिलियन रंगों के साथ हर सीन को शानदार रंगों और गहराई के साथ दिखाता है। चाहे मूवी देखें या गेम खेलें, हर फ्रेम एकदम असली जैसा लगेगा। साउंड के मामले में ब्लाउपंक्ट के बड़े वेरिएंट्स में 70 वॉट के चार इन-बिल्ट स्पीकर मिलते हैं, जो कमरे को थिएटर जैसा बना देते हैं। साथ में Dolby Atmos और Dolby Digital Plus टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है । इस टीवी के साथ आपको अलग से कोई साउंडबार या स्पीकर खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

हर मॉडल में Android TV OS मिलेगा। Google Assistant, Google Play Store, Chromecast Built-in और 10,000 से भी ज्यादा ऐप्स और गेम्स का मजा मिलेगा। Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पहले से इंस्टॉल मिलेंगे। Blaupunkt QLED Google TV के 55 इंच और 65 इंच के मॉडल में 70W के 4 इनबिल्ट स्पीकर, 50 इंच के मॉडल में 50W के 2 स्पीकर्स, 32 और 40 इंच के मॉडल में 48W आउटपुट वाले डुअल स्पीकर्स है। Dolby Atmos और Dolby Digital Plus टेक्नोलॉजी के साथ आपको इस टीवी में सिनेमाहॉल जैसी आवाज का अहसास होगा। Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube जैसे सभी बड़े ऐप पहले से इंस्टॉल हैं।

Blaupunkt QLED Google TV सीरीज की बिक्री 13 जून 2025 से Flipkart पर शुरू होगी। 32 इंच के टीवी 10,999 रुपये, 40 इंच का टीवी 15,499 रुपये, 50 इंच का टीवी 27,999, 55 इंच का टीवी 31,999 रुपये और 65 इंच का टीवी 44,999 रुपये में मिलेगा।