रेसिंग कार जैसी डिजाइन, स्टाइल और पावर का ब्लास्ट realme GT 7 Dream Edition लॉन्च

अगर स्मार्टफोन की दुनिया में लक्ज़री, स्टाइल और पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन ढूंढ रहे हैं, तो तैयार हो जाइए। realme GT 7 Dream Edition की दमदार एंट्री हो चुकी है। Aston Martin Formula One Team के साथ मिलकर बना ये फोन न सिर्फ दिखने में रेसिंग मशीन जैसा है, बल्कि परफॉर्मेंस में भी हरेक को पीछे छोड़ने को तैयार है। प्रीमियम डिजाइन, सुपरफास्ट स्पीड, लेटेस्ट AI फीचर्स और कलेक्टर एडिशन वाली एक्सक्लूसिव फिनिश ने इसे इस साल की सबसे स्टाइलिश डील बना दिया है।

Gemini AI के साथ इसमें फोटो एडिटिंग से लेकर लाइव ट्रांसलेशन तक के फीचर हैं। AI Eraser 2.0 फोटो की अनचाही चीजें आसानी से हटाई जा सकती हैं। इसमें रेस कार से इंस्पायर सिम इजेक्टर पिन है। आमतौर पर किसी फोन में सिम इजेक्टर पिन कोई खास नहीं होता, लेकिन इसमें इसे भी रेसिंग थीम में डिजाइन किया गया है।

रीयल मी जीटी7 एडिशन के फोन में Aston Martin Racing Green कलर दिया गया है, जो दूर से ही प्रीमियम दिखता है। डिजाइन में Aerodynamic Flow Lines हैं, जो रेसिंग कार जैसी फीलिंग देते हैं। पीछे की तरफ खास Silver Wings का लोगो दिया गया है, जो इसे लिमिटेड और स्टाइलिश बनाता है। इसमें कलेक्टर बॉक्स, सिल्वर विंग केस और रेस कार स्टाइल सिम इजेक्टर पिन मिलेगा। इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का दमदार कॉम्बिनेशन है। इसकी कीमत ₹49,999 रखी गई है ।

ये फोन realme की वेबसाइट, Amazon और देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएगा। लक्ज़री, पावर और ऑफर्स, तीनों के जबरदस्त पैकेज वाला realme GT 7 Dream Edition स्मार्टफोन आप 19 जून तक खरीदते हैं तो आपको एक साल का फ्री Extra Screen Damage Protection मिलेगा। 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है।यह फोन realme की वेबसाइट, Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इस सीरीज में Google Gemini AI का इंटीग्रेशन भी है। इसमें AI Translator, AI Eraser 2.0 और AI Tools 2.0 जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। फोटो एडिटिंग, ट्रांसलेशन और कंटेंट क्रिएशन में ये फीचर्स काफी मददगार साबित होंगे। realme GT 7 Dream Edition उन यूजर्स के लिए है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिविटी सब कुछ एक ही फोन में चाहते हैं।

Realme GT 7 ने रचा इतिहास, मोबाइल पर 24 घंटे तक नॉनस्टॉप फिल्में चलाकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड !

नई दिल्ली : भारतीय नौजवानों के सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन ब्रांड Realme के नए फ्लैगशिप फोन GT 7 पर मोबाइल पर सबसे लंबी फिल्म देखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस फोन पर लगातार 24 घंटे तक फिल्म चलाई गई, और इसी के आधार पर यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया। यह उपलब्धि दिखाती है कि रीयलमी GT 7 जैसी डिवाइस स्टूडेंट्स, गेमर्स, स्ट्रीमर या प्रोफेशनल्स के लिए कितनी उपयोगी है, जिन्हें लंबी बैटरी लाइफ और पावरफुल परफॉर्मेंस की जरूरत होती है।

यह उपलब्धि रीयलमी के एंडलेस पावर जर्नी नामक स्पेशल यूरोपियन क्रूज इवेंट के दौरान दर्ज की गई। यात्रा रोम (इटली) से शुरू हुई, जबकि मुख्य लाइवस्ट्रीम का आयोजन चीन के शेनझेन से किया। गिनीज चैलेंज 22 मई की रात 9.30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) शुरू हुआ था। लगातार 24 घंटे तक बिना रुके फिल्में चलाने के बाद, 23 मई की रात 9:30 बजे इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ने आधिकारिक रूप से मान्यता दी। इस बेमिसाल प्रदर्शन के पीछे GT 7 की दमदार 7000एमएएच टाइटन बैटरी और 120W अल्ट्रा चार्ज टेक्नोलॉजी का हाथ है। इस बैटरी सेटअप को TÜV रेनलैंड की 5 स्टार बैटरी सर्टिफिकेशन भी मिल चुकी है।

GT 7 शानदार बैटरी के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 या उसके बराबर के समकक्ष फ्लैगशिप चिपसेट से लैस होगा। इसमें AMOLED LTPO 120Hz डिस्प्ले होगा। AI-बेस्ड ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा। इस फोन में एंड्रॉयड 15 पर आधारित नया realme UI मिलेगा, जो स्मार्टफोन को तेज, स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली बनाता है। दमदार फीचर्स के साथ रीयलमी ऐसा प्रीमियम ब्रांड बन चुका है जिसने ऐपल, सैमसंग और वन प्लस जैसी बड़ी कंपनियों को सीधे चैलेंज किया है।

realme GT 7 और GT 7T को ग्लोबल लेवल और भारत के लिए लॉन्चिंग 27 मई 2025 को पेरिस (फ्रांस) में एक ग्रैंड इवेंट में की गई है। लॉन्चिंग के बाद यह डिवाइस realme.com, Amazon.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।