नई दिल्ली: Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने जुलाई 2025 में टू-व्हीलर मार्केट में ज़बरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। honda ने जुलाई 2025 में 5,15,378 यूनिट्स की कुल बिक्री की, उसमें से 4,66,331 यूनिट्स इंडिया में बेची गईं और 49,047 यूनिट्स लेटिन अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में एक्सपोर्ट की गईं। डोमेस्टिक मार्केट में Honda की पकड़ मज़बूत है। 90% से ज़्यादा बिक्री इंडिया में ही हुई। एक्सपोर्ट का आंकड़ा भी मजबूत है। जून 2025 की तुलना में विदेश में बिक्री में भी 20% की शानदार मासिक बढ़त दर्ज की गई।
2025-26 की अप्रैल से जुलाई तक Honda ने कुल 18,88,242 यूनिट्स की बिक्री की। इनमें 16,93,036 यूनिट्स की इंडिया में बिक्री हुई। 1,95,206 यूनिट्स का निर्यात Honda ने न सिर्फ देश में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पकड़ मज़बूती से बनाई हुई है। जुलाई में कंपनी ने 13 शहरों में रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन चलाए, जिनमें सोनीपत, संगली, कटक, हाथरस, उदयपुर, हैदराबाद, मैसूर जैसे शहर शामिल रहे। लुधियाना स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क (TTP) की 9वीं सालगिरह मनाई – जो Honda की दीर्घकालिक सुरक्षा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Honda India Foundation ने अपने CSR मिशन ‘Project Buniyaad’ को आगे बढ़ाते हुए मिजोरम और सिक्किम में युवाओं को डिजिटल शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। मिजोरम यूथ कमिशन (MYC) के साथ मिलकर डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया गया।सिक्किम में World Bank समर्थित INSPIRES प्रोग्राम के तहत राज्य सरकार के साथ MoU साइन कर Project Buniyaad की शुरुआत की गई। अपनी 25वीं वर्षगांठ को खास बनाते हुए Honda ने जुलाई में दो नई मोटरसाइकिलें पेश कीं: CB125 Hornet और Shine 100 DX। दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी को इनमें जबरदस्त ग्राहक रिस्पॉन्स की उम्मीद है।
जुलाई में MotoGP की रेस जर्मनी और चेक गणराज्य में आयोजित हुईं। वहीं, IDEMITSU Honda Racing India के राइडर्स – Kavin Quintal और Johann Reeves ने जापान में आयोजित FIM Asia Road Racing Championship के राउंड 3 में भाग लिया। Honda ने जुलाई में अपने हर डिवीजन में परफॉर्मेंस का नया मानक स्थापित किया है। कंपनी ने फिर साबित किया कि वह सिर्फ एक टू-व्हीलर ब्रैंड नहीं, बल्कि भारत में ज़िम्मेदार मोबिलिटी लीडर की भूमिका निभा रही है।