नई दिल्ली: जर्मनी के म्यूनिख शहर में चल रहे IAA 2025 ऑटो शो में Hyundai ने अपनी नई Concept Three EV कार दुनिया के सामने पेश की है। यह कोई सामान्य कार नहीं, बल्कि Hyundai की Ioniq सब-ब्रांड के तहत आने वाली पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है। Hyundai का प्लान है कि इस कॉन्सेप्ट को 2026 तक असली कार के तौर पर बनाना शुरू कर दिया जाएगा। जब यह कार मार्केट में आएगी, तो इसका नाम Ioniq 3 EV रखा जा सकता है। कंपनी ने अभी इसका नाम फाइनल नहीं किया है। हुंडई ने यह भी ऐलान किया कि वे 2030 तक दुनिया भर में 21 नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेंगे।
यूरोप में कंपनी 2027 तक अपनी हर पेट्रोल और डीजल कार का एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी लेकर आएगी। कॉन्सेप्ट थ्री को 2028 के आखिर तक इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। कॉन्सेप्ट थ्री कार की लंबाई 4,287 मिमी, चौड़ाई 1,940 मिमी और ऊंचाई 1,428 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,722 मिमी है। कार के अंदर काफी जगह होगी और लेगरूम भी अच्छा होगा। इसे टंगस्टन ग्रे कलर में पेश किया गया है, जबकि अंदर का हिस्सा मूनबीम येलो कलर में है।
कार के शीशों और पहियों पर पीले रंग का शेड है। अंदर का रंग भी हल्के पीले और ग्रे रंग में है। कार का केबिन काफी साधारण रखा गया है। सबसे बड़ी बात इसमें कोई टचस्क्रीन नहीं है। टचस्क्रीन स्क्रीन की जगह दो छोटी डिस्प्ले दी गई हैं, जिन्हें स्टीयरिंग व्हीकल के ऊपर लगाया गया है। इस कार में पैसेंजर अपने गैजेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार को बनाने में रिसाइकिल की गई चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जैसे समुद्र से मिले प्लास्टिक और हल्के एल्यूमीनियम फोम।
Hyundai की Ioniq Concept 3 यूरोप के लिए Hyundai की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। एक बार फुल चार्ज होने पर 628 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें V2L और V2V जैसी तकनीक भी हो सकती है, जिससे यह दूसरी गाड़ियों और गैजेट्स को भी चार्ज कर सकती है। यह 150 किलोवाट की डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ भी चलेगी।