अगस्त के पहले हफ्ते में सुपरफोन Oppo K13 Turbo का तूफान इंडिया में

नई दिल्ली: Oppo ने इंडिया में अपनी नई K13 Turbo Series 5G की लॉन्चिंग आधिकारिक रूप से कन्फर्म कर दी है। अगस्त के पहले हफ्ते में इसे लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज़ में दो मॉडल Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G खासतौर पर परफॉर्मेंस सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।

K13 Turbo Series 5G में हर वो चीज है, जिससे आपको लगेगा कि आपने फोन नहीं, सीधा परफॉर्मेंस बूस्टर आपने अपनी जेब में रखा है। K13 Turbo Series 5G ब्रैंड की प्रमोशन लाइन ही निमंत्रण देती प्रतीत होती है कि Performance चाहिए? तो आ जाओ Turbo Zone में। फोन की कीमत ₹30,000 से कम हो सकती है। मिड-रेंज सेगमेंट में ये Xiaomi, Realme, iQOO जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर देने आ रहा है।

Oppo K13 Turbo सीरीज़ में आपको बड़ा और ब्राइट 6.80 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। K13 Turbo वेरिएंट में Dimensity 8450 चिपसेट मिलेगा। यह Snapdragon 8s Gen 4 से लैस होने की उम्मीद है। 16GB RAM और 512GB स्टोरेज से फाइल्स, फोटो, ऐप्स सबके लिए भरपूर जगह होगी। इसमें 50MP ड्यूल रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग्स से फोन पर पानी या धूल का असर नहीं होगा।