नई दिल्ली: 90 के दशक में हिंदुस्तान के लाखों लोगों की धड़कन Kinetic DX स्कूटर नए जमाने के हिसाब से तैयार होकर इलेक्ट्रिक अवतार में लौटा है। Kinetic ने अपने ऐतिहासिक स्कूटर को नई टेक्नोलॉजी, स्मार्ट फीचर्स और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ फिर से पेश किया है, ताकि वो पुरानी यादें भी जिंदा रहें और आज का यूज़र भी कनेक्ट कर सके। Kinetic DX EV इमोशनल कमबैक है।
Kinetic Watts and Volts Ltd. (KWV) ने आज इसके दो नए वेरिएंट DX और DX+ को लॉन्च किया है, जिनकी कीमत क्रमश 1,11,499 रुपये और 1,17,499 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है। Kinetic DX EV की बुकिंग 1000 रुपये में शुरू हो चुकी है। अभी कंपनी सिर्फ 35,000 यूनिट्स के लिए बुकिंग ले रही है। डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी। इटैलियन डिज़ाइनर्स के साथ मिलकर फैमिली-फ्रेंडली, मजबूत और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया गया है जो नई और पुरानी जेनरेशन को जोड़ेगा। मजबूत मेटल बॉडी, बड़ा फ्लोरबोर्ड और शानदार स्टाइल इसे पुरानी और नई दोनों जेनरेशन के लिए परफेक्ट बनाते हैं।
Kinetic DX EV की बैटरी दमदार है और परफॉर्मेंस ज़बरदस्त है। DX+ वेरिएंट में 2.6kWh का LFP बैटरी पैक मिलता है। एक बार चार्ज करने पर ये स्कूटर लगभग 116 किलोमीटर की रेंज देता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 90km/h की टॉप स्पीड तक जा सकता है। Kinetic DX EV स्कूटर में 37 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज सेगमेंट में सबसे बड़ा है। Kinetic DX+ वेरिएंट को Telekinetic फीचर्स, जैसे Real-time Ride Stats, Geo-fencing, Intruder Alert से लैस किया गया है। स्कूटर में इनबिल्ट स्पीकर और Voice Alerts सिस्टम भी है। स्कूटर यूज़र को सेफ्टी, चार्जिंग, लोकेशन जैसी जानकारी वॉयस में देता है – यहां तक कि जन्मदिन पर विश भी करता है। Kinetic DX स्कूटर सिल्वर और ब्लैक कलर में मिलेगा। वहीं DX+: रेड, ब्लू, वाइट, सिल्वर और ब्लैक में मिलेगा
Kinetic ने DX EV प्रोजेक्ट के लिए अब तक 72 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा प्रमोटर्स ने 177 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फंडिंग का वादा भी किया है।