Kinetic DX स्कूटर लॉन्च : 90 के दशक के किंग की इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी

नई दिल्ली: 90 के दशक में हिंदुस्तान के लाखों लोगों की धड़कन Kinetic DX स्कूटर नए जमाने के हिसाब से तैयार होकर इलेक्ट्रिक अवतार में लौटा है। Kinetic ने अपने ऐतिहासिक स्कूटर को नई टेक्नोलॉजी, स्मार्ट फीचर्स और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ फिर से पेश किया है, ताकि वो पुरानी यादें भी जिंदा रहें और आज का यूज़र भी कनेक्ट कर सके। Kinetic DX EV इमोशनल कमबैक है।

Kinetic Watts and Volts Ltd. (KWV) ने आज इसके दो नए वेरिएंट DX और DX+ को लॉन्च किया है, जिनकी कीमत क्रमश 1,11,499 रुपये और 1,17,499 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है। Kinetic DX EV की बुकिंग 1000 रुपये में शुरू हो चुकी है। अभी कंपनी सिर्फ 35,000 यूनिट्स के लिए बुकिंग ले रही है। डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी। इटैलियन डिज़ाइनर्स के साथ मिलकर फैमिली-फ्रेंडली, मजबूत और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया गया है जो नई और पुरानी जेनरेशन को जोड़ेगा। मजबूत मेटल बॉडी, बड़ा फ्लोरबोर्ड और शानदार स्टाइल इसे पुरानी और नई दोनों जेनरेशन के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Kinetic DX EV की बैटरी दमदार है और परफॉर्मेंस ज़बरदस्त है। DX+ वेरिएंट में 2.6kWh का LFP बैटरी पैक मिलता है। एक बार चार्ज करने पर ये स्कूटर लगभग 116 किलोमीटर की रेंज देता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 90km/h की टॉप स्पीड तक जा सकता है। Kinetic DX EV स्कूटर में 37 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज सेगमेंट में सबसे बड़ा है। Kinetic DX+ वेरिएंट को Telekinetic फीचर्स, जैसे Real-time Ride Stats, Geo-fencing, Intruder Alert से लैस किया गया है। स्कूटर में इनबिल्ट स्पीकर और Voice Alerts सिस्टम भी है। स्कूटर यूज़र को सेफ्टी, चार्जिंग, लोकेशन जैसी जानकारी वॉयस में देता है – यहां तक कि जन्मदिन पर विश भी करता है। Kinetic DX स्कूटर सिल्वर और ब्लैक कलर में मिलेगा। वहीं DX+: रेड, ब्लू, वाइट, सिल्वर और ब्लैक में मिलेगा
Kinetic ने DX EV प्रोजेक्ट के लिए अब तक 72 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा प्रमोटर्स ने 177 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फंडिंग का वादा भी किया है।

Kinetic का EV के लिए हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग शुरू

पुणे: Kinetic Group की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकाई Kinetic Watts and Volts का महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में हाइटेक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू हो गया है जो 87,000 वर्गफुट से ज्यादा क्षेत्र में फैली है और यह प्लांट कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल विज़न को आकार देने की दिशा में बड़ा कदम है।

यह फैक्ट्री पूरी तरह से भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यहां नई तकनीक से काम और भी स्मार्ट और तेज होता है। यहां मशीनें ऑटोमेटेड मोड में अपने आप काम करती हैं, जिससे गलती की संभावना कम होती है और काम जल्दी होता है। फैक्ट्री में असेंबली लाइन बनाई गई है, जहां हर हिस्सा बड़े सटीक ढंग से जोड़ा जाता है। जरूरत के मुताबिक यहां उत्पादन बढ़ाया या घटाया जा सकता है। फैक्ट्री में डिजिटल तकनीक से हर प्रक्रिया की निगरानी होती रहती है। इस फैक्ट्री में बिजली, पानी और अन्य संसाधनों का उपयोग सोच-समझकर किया जाता है ताकि प्रदूषण कम हो और स्वच्छ उत्पादन हो सके। प्लांट में आधुनिक रोबोटिक्स तकनीक लगी है। मशीनें अपने आप सही तरीके से, बिना गलती किए, गाड़ियां बनाती हैं।

Kinetic Group के वाइस चेयरमैन, अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, “ये नई फैक्ट्री भारत में बनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सोच और गुणवत्ता को दुनिया के सामने दिखाने का एक बड़ा कदम है। उनका मकसद नई तकनीक, नए विचार और पर्यावरण की देखभाल के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की इंडस्ट्री में एक नया मानक स्थापित करना है। Kinetic Group ने पहले भी भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में क्रांति का बिगुल फूंका था। तब “Kinetic Luna” और “Kinetic DX” जैसी गाड़ियां खूब मशहूर हुई थीं। अब वही Kinetic अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में भी कदम रख चुका है । बड़ी कंपनियों के फ्लीट ऑपरेशन को भी ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है।

Kinetic का सपना सिर्फ भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाना नहीं है, बल्कि पूरे विश्व में ‘मेक इन इंडिया’ ब्रांड को चमकाना है। इसी वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के एक्सपोर्ट की भी तैयारी की जा रही है।