पेरिस/नई दिल्ली : Nissan ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Micra को पूरी तरह इलेक्ट्रिक अवतार में फिर से पेश करने की घोषणा की है। छठी जनरेशन की यह All-New MICRA EV साल 2025 के अंत तक यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी । नई Nissan MICRA EV में 52 kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। यह एक बार चार्ज करने पर 408 किमी की रेंज देती है।
MICRA EV को 100kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे यह मात्र 30 मिनट में 15% से 80% तक चार्ज हो जाती है। इसमें V2L (Vehicle-to-Load) तकनीक भी दी गई है, जिससे कार की बैटरी से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ को भी चलाया जा सकता है। Nissan की इस इलेक्ट्रिक कार में प्रो पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ड्राइवर मॉनिटरिंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक वार्निंग जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
इसमें 90 किलोवॉट (122 हॉर्स पावर) और 110 किलोवॉट (150 हॉर्सपावर) की दो मोटर के विकल्प मिलेंगे। कार में वन-पेडल ड्राइविंग जैसे स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इस कार का निर्माण Renault Group के फ्रांस स्थित कारखानों में किया जाएगा। कार में 80% से ज्यादा कंपोनेंट्स लोकल होंगे। Nissan MICRA EV के इंटीरियर, सीट कवर, डैशबोर्ड और फ्लोरिंग में 100% रीसायकल मटीरियल का इस्तेमाल होगा। नई MICRA का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम है। इसमें ड्यूल 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, जापान की पहचान ‘माउंट फ्यूजी’ की डिज़ाइन थीम, 48 कलर ऑप्शन वाली एंबिएंट लाइटिंग और तीन ट्रिम ऑप्शन दिए गए हैं। गूगल मैप्स, गूगल असिस्टेंट और ओटीए अपडेट्स के साथ निसान सिस्टम इसे पूरी तरह कनेक्टेड कार बनाता है।
यह Nissan की “Ambition 2030” नीति का हिस्सा है। डिजाइन में पुराने Micra के कुछ डीएनए को बरकरार रखते हुए इसमें एयरोडायनामिक बॉडी और एलईडी डीआरएल्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। नए डिजाइन को Nissan यूरोप की टीम ने तैयार किया है। नई माइक्रा में SUV जैसी मस्कुलर लुक, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, ‘वेलकम विंक हेडलैम्प्स और यूनिक ‘आइस क्रीम स्कूप’ दी गई है, जो इसे और शानदार देती है।