गोवा रेडी टु रॉक : Motoverse 2025 में म्यूजिकल बीट्स के बीच गरजेंगे बाइक के इंजन, सड़क बनेगी स्टेज

नई दिल्ली: दुनिया भर के बाइकर्स और म्यूज़िक लवर्स के लिए साल का सबसे बड़ा इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है। Motoverse 2025 मोटो-कल्चर का सबसे बड़ा जश्न है, जो एक बार फिर गोवा की वादियों में गूंजेगा। 21 से 23 नवंबर तक गोवा के वगाटोर बीच पर बाइक की गड़गड़ाहट, मूड को सातवें आसमान पर पहुंचा देने वाला शानदार म्यूजिक और अनगिनत मोटरसाइकिल कहानियां एक ही प्लेटफॉर्म पर आने वाली हैं। इंतज़ार ख़त्म हो गया है। दुनिया का सबसे बड़ा मोटो-कल्चर फेस्टिवल फिर लौट रहा है। यह सिर्फ़ एक इवेंट नहीं, बल्कि मोटरसाइक्लिंग का “Mainstage” है, जहां आर्ट, कस्टम, स्पोर्ट और एडवेंचर का सालभर का सफ़र एक जगह आकर सिमटेगा।

30,000+ एंट्रीज़ वाले Art of Motorcycling का शानदार फ़िनाले इस बार “सिने-वर्स” थीम पर होगा। Royal Enfield Flying Flea और Himalayan Electric (HIM-E) पेश करेगी। इसके साथ ही इंचरएक्टिव जोन राइडर्स के लिए पहली बार Motohub होगा। District by Zomato पर आप इस इवेंट के टिकट खरीद सकते हैं। जो लोग सबसे पहले टिकट खरीदेंगे, उन्हें सिर्फ़ ₹2,499 में पास मिलेगा। बाद में कीमत बढ़ सकती है। अगर आप दोस्तों या ग्रुप के साथ कई टिकट एक साथ खरीदते हैं, तो आपको डिस्काउंट या कुछ एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा।

गोवा में 21 से 23 नवंबर तक हज़ारों राइडर्स और म्यूज़िक-प्रेमी यहां जुटेंगे। तीन दिन तक इंजन की गड़गड़ाहट और संगीत की धुनें मिलकर उनके लिए एक अनोखा अनुभव बनेंगी। Hanumankind, Euphoria, Parvaaz, The Yellow Diary, Thaikkudam Bridge और Kavya Trehan जैसे सितारे फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देंगे। निक सैंडर्स, जिन्होंने 11 बार दुनिया का चक्कर लगाया। फेस्टिवल में निक के साथ ‘The Girl on a Bike’ वेनेसा रक, और कई दिग्गजों के साथ अपने शानदार अनुभव शेयर करेंगे। इसके साथ होंगे कस्टम बाइक शोकेस, डर्ट-ट्रैक चैम्पियनशिप और मोटरस्पोर्ट्स का एक्सक्लूसिव लॉन्च।मेन स्टेज पर रातें रॉक और इलेक्ट्रॉनिक बीट्स से जगमगाएंगी, जबकि हिलटॉप स्टेज पर Dot, Raman Negi, Sudan और Arjun C जैसे कलाकार नई नए तराने छेड़ेंगे।

अगर आप बाइकिंग दीवाने हैं तो नवंबर 2025 का कैलेंडर सिर्फ़ एक जगह फिक्स कर लीजिए—गोवा! क्योंकि राइडर्स के लिए असली घर वही है, जहां इंजन की गड़गड़ाहट और आज़ादी की धड़कन एक साथ गूंजती है।