अब realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम में, पहली सेल शुरू

नई दिल्ली : अगर आप कम बजट में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो realme का नया Narzo 80 Lite 5G आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। दमदार बैटरी, मजबूत डिजाइन और क्लासिक लुक के साथ ये फोन बजट सेगमेंट में एक शानदार चॉइस बनकर सामने आया है। इसकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से भी कम रखी गई है।

Narzo 80 Lite 5G दो वेरिएंट्स में आता है। पहले वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी असली कीमत 10,499 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 500 रुपये की छूट के बाद इसे सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है, लेकिन 1,000 रुपये की छूट के बाद यह आपको 10,499 रुपये में में मिल जाएगा। 

realme ने अपना नया वायरलेस नेकबैंड realme Buds Wireless 5 Lite भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,199 रुपये रखी गई है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत 150 रुपये की छूट के बाद इसे सिर्फ 1,049 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे से Amazon, Flipkart और realme की वेबसाइट पर शुरू होगी।

इस नेकबैंड में डुअल-डिवाइस कनेक्शन की सुविधा के चलते आप बिना बार-बार पेयरिंग किए अपने फोन और लैपटॉप के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। 12.4mm डायनामिक बास ड्राइवर इसकी आवाज को और निखार देता है। Environmental Noise Cancellation टेक्नोलॉजी से कॉलिंग के दौरान आवाज बिलकुल साफ आती है। इसमें 32 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है। एक बार चार्ज करने के बाद आप पूरे दिन इसका मजा ले सकते हैं, और अगर चार्ज खत्म भी हो जाए तो इसकी फास्ट चार्जिंग से कुछ ही मिनटों में फिर तैयार हो जाता है।