नई दिल्ली: Ather Energy ने अपने सबसे कम्फर्टेबल और फैमिली को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta को अब नेपाल में लॉन्च कर दिया है। बड़े-बुज़ुर्गों से लेकर कॉलेज जाने वालों तक – अब हर कोई Ather की राइडिंग का मज़ा स्टाइल, स्पेस और सेफ्टी के साथ ले सकेगा। नेपाल की EV मार्केट में पहले से ही Ather 450 सीरीज़ ने पहचान बना रखी है।
Ather ने नवंबर 2023 में नेपाल में दमदार 450 सीरीज़ के स्कूटर को लॉन्च किया था। लोगों ने भरोसा दिखाया, स्कूटर ने रफ्तार पकड़ी और Ather ने नेपाल में अपना नाम जमाना शुरू कर दिया। अब उसी भरोसे को और आगे बढ़ाते हुए Ather ने अपना अगला दांव चला है। Rizta में अब आपको आपको बड़ी सीटें और सामान रखने के लिए काफी जगह मिलेगी। Rizta अब नेपाल में Ather के 9 एक्सपीरियंस सेंटर्स पर टेस्ट राइड और बुकिंग के लिए पूरी तरह उपलब्ध है। 6 सर्विस सेंटर्स और 22 फास्ट चार्जिंग पॉइंट्स (Ather Grid) पहले से ही चालू हैं। इन सभी Ather की नेपाल में पार्टनर कंपनी Vaidya Energy Pvt. Ltd. को ऑपरेट कर रही है।
बच्चों को स्कूल छोड़ना हो, सब्ज़ी लानी हो या ऑफिस टाइम पर निकलना हो, Rizta हर मोड़ पर साथ निभाएगा। इसमें बड़ी और आरामदायक सीट के साथ पीछे बैठने वालों को भी भरपूर स्पेस मिलेगा। Rizta में सामान रखने के लिए 56 लीटर जगह है । पैर फैलाकर बैठने की आज़ादी के लिए फ्लोरबोर्ड भी फ्लैट है। Rizta में Ather का खास SkidControl फीचर है, जो स्कूटर को सड़क पर फिसलने से रोकता है Rizta में आपको 7-इंच का कलर TFT डिस्प्ले, मिलता है जिसमें Google Maps नेविगेशन, Bluetooth से कॉल और म्यूज़िक कंट्रोल होता है और ये AtherStack Pro सॉफ्टवेयर पर चलता है।
नेपाल के बाद Ather ने दिसंबर 2024 में श्रीलंका में एंट्री ली, और अब वहां 19 एक्सपीरियंस सेंटर्स और 9 सर्विस सेंटर्स काम कर रहे हैं। भारत में Ather का नेटवर्क जबरदस्त है – 446 Experience Centres और लगभग 4,000 फास्ट चार्जिंग प्वाइंट्स (Ather Grid और Neighbourhood Chargers) देशभर में एक्टिव हैं।