अब आपकी पुरानी गाड़ी पर मिलेगा ‘बंपर’ फायदा: Škoda लाई खास एक्सचेंज कार्निवल

नई दिल्ली: अगर आप अपनी पुरानी कार को बदलकर एक नई और शानदार Škoda गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है! Škoda Auto India ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष एक्सचेंज कार्निवल शुरू किया है। इस कार्निवल के तहत कंपनी अपनी कारों पर बड़े लाभ दे रही है। इस पहल के तहत ग्राहक अपनी पुरानी गाड़ी का मुफ्त में वैल्यूएशन करा सकते हैं और एक्सचेंज पर विशेष बोनस पा सकते हैं। इसके अलावा, स्पॉट बुकिंग करने वालों के लिए भी खास फायदे दिए जा रहे हैं।

इन शहरों में होगा मेगा इवेंट

यह एक्सचेंज कार्निवल अगस्त के महीने में पूरे इंडिया में चल रहा है, लेकिन मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे जैसे 6 प्रमुख शहरों में मेगा इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे।
बेंगलुरु: 23 और 24 अगस्त को यह इवेंट बेंगलुरु में हुआ।
अन्य शहर: आने वाले हफ्तों में बाकी शहरों में भी इसका आयोजन किया जाएगा।

ग्राहकों को जोड़ने का एक नया तरीका

Škoda Auto India के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, “एक्सचेंज कार्निवल हमारे ग्राहक-केंद्रित दर्शन का एक प्रमाण है। इन मेगा इवेंट्स के जरिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश भर के ग्राहकों को स्कोडा परिवार में अपग्रेड करने का एक आकर्षक और सुविधाजनक मौका मिले।”

यह पहल Škoda के मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, जिसमें Kylaq, Slavia, Kushaq और Kodiaq जैसी गाड़ियां शामिल हैं, को ग्राहकों के और करीब लाने का एक प्रयास है। कंपनी का लक्ष्य इंडिया में अपनी विकास गति को जारी रखना और ग्राहकों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करना है।

OnePlus की प्राइम डे सेल में बंपर छूट, स्मार्टफोन से टैबलेट तक सब सस्ते

नई दिल्ली : OnePlus ने Amazon Prime Day 2025 के लिए स्मार्टफोन्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स और टैबलेट्स पर डील्स की धुआंधार झड़ी लगा दी है। 11 से 14 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में OnePlus 13 सीरीज से लेकर Nord CE4 Lite और लेटेस्ट Buds तक सब कुछ सस्ते में मिलेगा। ये ऑफर आपको OnePlus की वेबसाइट, एक्सपीरियंस स्टोर्स और दूसरे रिटेल पार्टनर्स, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales पर भी मिलेंगे।

OnePlus 13 को अब सिर्फ 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 5,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट है और उतनी ही कीमत में डायरेक्ट कटौती भी होती है। नौ महीने तक नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा है। इसके छोटे और दमदार वर्जन OnePlus 13s में भी धमाकेदार ऑफर मिल रहा है। यह 49,999 रुपये में मिलेगा। 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। 12 महीने तक EMI का ऑफर भी है। OnePlus 13R 39,999 रुपये में मिलेगी। इसमें 3,000 रुपये की छूट के साथ OnePlus Buds 3 बिलकुल फ्री दिए जा रहे हैं। Nord सीरीज़ भी पीछे नहीं है। स्टाइलिश और पावरफुल OnePlus Nord CE4 Lite अब सिर्फ 15,999 रुपये में मिल रहा है।

म्यूजिक लवर्स के लिए भी बंपर ऑफर्स हैं। OnePlus Bullets Wireless Z3 अब सिर्फ 1,549 रुपये में मिल रहा है। Buds Pro 3 पर 1,000 रुपये की सीधी छूट है। Buds 3, Nord Buds 3 Pro, Bullets Z2 और Z2 ANC जैसे सभी पॉपुलर ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी अच्छे खासे ऑफर्स हैं।

टैबलेट यूजर्स के लिए OnePlus Pad Go Wi-Fi वर्जन 13,999 रुपये में मिलेगा। LTE और ज्यादा स्टोरेज वाले वेरिएंट्स पर भी इसी तरह की डील है। वहीं प्रीमियम OnePlus Pad 2 पर 3,000 रुपये की सीधी छूट और Stylus 2 फ्री दिया जा रहा है। 09 जुलाई से लॉन्च हो रहे नए डिवाइसेज़ Nord 5, Nord CE5 और OnePlus Buds 4 भी Prime Day के दौरान स्पेशल ऑफर में उपलब्ध होंगे। चाहे स्मार्ट फोन लेना हो, बजट बड्स चाहिए या टैबलेट, जो लेना है, 10 से 14 जुलाई के बीच ले लीजिए। फिर मत कहना, मौका हाथ से निकल गया।