Tata Harrier.ev QWD की02 जुलाई से बुकिंग शुरू, 6.3 सेकेंड में100 km/h की स्पीड

नई दिल्ली : Tata Motors ने इंडिया की अब तक की सबसे एडवांस, सबसे पावरफुल और सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV Harrier.ev लॉन्च कर दी है। नई Quad Wheel Drive वर्जन की शुरुआती कीमत ₹28.99 लाख रखी गई है। भारत की 5-स्टार सबसे सुरक्षित SUV Harrier.ev की बुकिंग 02 जुलाई से शुरू होगी। इसकी कीमतें 21.49 लाख रुपये से शुरू होकर 28.99 लाख रुपये तक होगी।

ड्यूल मोटर टेक्नोलॉजी से लैस Harrier.ev सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है । इसमें आगे की मोटर 158 PS की पावर और पीछे की मोटर देती है। 238 PS की पावर देती है। दोनों मिलाकर 504 Nm का टॉर्क देते हैं। यह सिर्फ रफ्तार नहीं, रफ रास्तों के लिए भी तैयार है! चाहे आपको रेत भरे इलाकों में चलाना हो, पहाड़ी चढ़ाई करनी हो या फिर कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना हो इसमें 6 अलग-अलग Terrain Modes हैं। जब आपको फुल पावर चाहिए तो Boost Mode ऑन करिए। जब रास्ता बेहद खराब या उबड़-खाबड़ हो, तब Off-Road Assist Mode काम में आता है। SUV को मुश्किल हालात में भी बगैर फिसले या रुके चलने में मदद करते है।

Harrier.ev को भारत सरकार की Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं। एडल्ट सेफ्टी के लिए SUV ने फुल मार्क्स 32 में से 32 और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 45 पॉइंट हासिल किए हैं। ये, परिवार के लिए भी बेहद सेफ है।

Harrier.ev के बेस मॉडल “Adventure 65″ की कीमत 21.49 लाख रुपये है“Adventure S 65”, की कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई है। “Fearless+ 65” मॉडल 23.99 लाख में मिलेगा। “Fearless+ 75” आपको ₹24.99 लाख में मिलेगा। “Empowered 75” की कीमत 27.49 लाख रुपये रखी गई है। सबसे पावरफुल Quad Wheel Drive वर्जन “Empowered 75 QWD” की कीमत है 28.99 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं, और इनमें चार्जर या इंस्टॉलेशन शामिल नहीं है। अगर आप चाहें तो 7.2 kW का Tata AC फास्ट चार्जर ₹49,000 में अलग से लिया जा सकता है। Harrier.ev एक बार चार्ज होने पर 627 किलोमीटर तक चल सकती है। 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग में यह SUV 250 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है।