5-Star रेटिंग के साथ New Nissan Magnite बनीं इंडिया की नई सेफ्टी क्वीन

नई दिल्ली: मेड इन इंडिया New Nissan Magnite ने Global NCAP की टेस्टिंग में 5-स्टार ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है। इस कॉम्पैक्ट SUV को एडल्ट सेफ्टी में परफेक्ट 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार स्कोर मिला है। अब सेफ्टी, स्टाइल और स्मार्ट टेक्नोलॉजी – सब एक साथ एक ही पैकेज में मिल रहे हैं। Nissan ने ‘One Car, One World’ की सोच को जमीन पर उतारते हुए एक ऐसी कार बनाई गई है, जो इंडिया से बनकर निकले और पूरी दुनिया पर छा जाए। Magnite के दोनों वर्जन में RHD (राइट हैंड ड्राइव) और LHD (लेफ्ट हैंड ड्राइव) दिया गया है, ताकि ये भारत समेत 65 से ज्यादा देशों में आसानी से एक्सपोर्ट हो सके।

New Nissan Magnite की बॉडी को 67% हाई टेंसाइल स्टील से तैयार किया गया है। एक्सिडेंट की हालत में अंदर बैठे लोगों को ज्यादा सुरक्षा मिलती है। Nissan की इस SUV में 6 एयरबैग मिलते हैं। ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन) जैसे सिस्टम से ब्रेकिंग में ज्यादा कंट्रोल आता है। ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) गाड़ी को फिसलने से रोकता है। HSA (हिल स्टार्ट असिस्ट) चढ़ाई पर गाड़ी को पीछे नहीं लुढ़कने देता । TCS (ट्रैक्शन कंट्रोल) टायर को स्लिप होने से बचाता है। ब्रेक असिस्ट इमरजेंसी ब्रेकिंग में मदद करता है। TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) टायर में हवा कम होने पर तुरंत अलर्ट देता है।

अब Magnite के सभी वेरिएंट्स बेस मॉडल से लेकर टॉप तकमें बेस्ट सिक्युरिटी मिलेगी। अब सेफ्टी किसी एक वेरिएंट तक सीमित नहीं रहेगी। चाहे आप सबसे किफायती मॉडल खरीदें या सबसे प्रीमियम, हर ग्राहक को वही सुरक्षा मिलेगी जो अब तक सिर्फ टॉप वर्जन वालों को मिलती थी। तीनों सीटों पर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट से लेकर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, चाइल्ड लॉक, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे जरूरी फीचर्स हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड हैं। “हर सफर, हर परिवार, हर बजट – सबके लिए सेफ्टी बराबर है।”
New Nissan Magnite में 20 से ज्यादा ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो या तो सेगमेंट में पहली बार आए हैं या बेस्ट-इन-क्लास हैं। इसके साथ ही 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं। Magnite वो SUV है जिस पर देश और दुनिया दोनों को भरोसा है।