OPPO Reno14 और Reno14 Pro की बिक्री शुरू

नई दिल्ली : OPPO India ने 2025 की सबसे हाईटेक स्मार्टफोन सीरीज़ Reno14 और Reno14 Pro की बिक्री 08 जुलाई से शुरू कर दी है। यह AI, कैमरा, डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी, हर मोर्चे पर आगे है। Reno14 Pro दुनिया के पहले 4nm MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट से लैस है वहीं 3.5x lossless telephoto ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम के साथ यह फोन फोटोग्राफी को एक नया मुकाम देता है।

aerospace-grade मेटल बॉडी, IP69 तक की वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन, और Sponge Bionic Cushioning जैसे डिजाइन के चलते यह फोन काफी मजबूत है । इसकी 6200mAh तक की बैटरी है। 50W वायरलेस चार्जिंग की क्षमता है। AI Editing, Recompose, Studio से लेकर Circle to Search तक – Reno14 सीरीज़ हर प्रो यूज़र की जरूरत को पूरा करती है। नया OPPO Pad SE टैबलेट लॉन्च किया गया है, जो पढ़ाई, फैमिली एंटरटेनमेंट और ऑन-द-गो क्रिएटिविटी के लिए शानदार चॉइस है।

Reno14 Series में lossless 3.5x Telephoto Zoom और 120x डिजिटल ज़ूम मिलता है। अब पोर्ट्रेट शॉट्स और ट्रैवल मोमेंट्स में कोई डिटेल मिस नहीं होगी। इसकके साथ AI Perfect Shot, AI Editor 2.0, AI Recompose, और AI Eraser 2.0 जैसे फीचर्स हैं, जिससे फोटो एकदम मास्टरपीस बनती है। इसमें शानदार रिकॉर्डिंग की सुविधा है। रिकार्डिंग के समय आप मेन, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। Underwater मोड से अब बिना कवर के पानी के अंदर शूटिंग हो सकती है। 

Reno14 में 6000mAh और Pro में 6200mAh की 5-ईयरग्रेडबैटरी, साथ में 80W SuperVOOC चार्जिंग और Pro वर्जन में 50W Wireless AIRVOOC भी है। 10 मिनट चार्जकर आप घंटों मस्ती कर सकते हैं।  अब फोन खुद स्मार्ट हो गया है Google Gemini + ColorOS 15 की जोड़ी वॉइस से कैलेंडर चलाने, ट्रैवल नोट्स बनाने, डॉक्युमेंट्स से सारांश निकालने और स्क्रीन से डायरेक्ट सर्च करना मुमकिन बनाती है।

Reno14 08 जुलाई 2025 से इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। आप इस शानदार सीरीज़ को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, सभी बड़े रिटेल स्टोर्स और ओप्पो ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। और सबसे अच्छी बात? पहली सेल में आपको ₹34,200 की शुरुआती कीमत का ज़बरदस्त ऑफ़र मिल रहा है।

क्या है रेनो14 सीरीज़ की कीमत?

आइए एक नज़र डालते हैं ओप्पो रेनो14 सीरीज़ के विभिन्न मॉडल्स और उनकी कीमतों पर:
रेनो14 प्रो 5G:
12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट: ₹49,999
12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट: ₹54,999
रेनो14 5G:
8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट: ₹37,999
12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट: ₹39,999
12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट: ₹42,999