1.37 लाख में फुल चार्ज पर 159 km की रेंज : Ather  का नया बजट चैंपियन ई-स्कूटर Rizta S लॉन्च

नई दिल्ली : इंडिया की मशहूर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने अपने सबसे लोकप्रिय फैमिली स्कूटर Rizta का नया वेरिएंट Rizta S लॉन्च कर दिया है। इसमें 3.7kWh की बैटरी है। एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस पर 159 किमी तक का सफर कर सकते हैं। यह 1.37 लाख रुपये में (एक्स-शोरूम दिल्ली) में मिल रहा है। नया वेरिएंट उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है, जो ज्यादा रेंज, शानदार फीचर्स और Ather की भरोसेमंद इंजीनियरिंग बिना ज्यादा खर्च किए चाहते हैं। Ather ने इसे बजट-फ्रेंडली प्राइस पॉइंट पर पेश किया है, जिससे यह स्कूटर आम परिवारों के लिए और भी ज्यादा सुलभ हो गया है।

Rizta को Ather ने 2024 में बतौर फैमिली स्कूटर लॉन्च किया था, जो अब कंपनी की कुल बिक्री का 60% से ज्यादा हिस्सा बन चुका है। कंपनी ने अब तक 1 लाख से ज्यादा Rizta ई-स्कूटर बेचने का मील का पत्थर भी पार कर लिया है। Rizta अब कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

नई बैटरी के बावजूद इसमें 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज है । स्कूटर में बड़ा सीट साइज, चौड़ा फ्लोरबोर्ड और परिवार के सफर के लिए जरूरी आराम मिलता है। इस वेरिएंट में Ather का 7-इंच DeepView™ डिस्प्ले टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन दिखाता है। इसके अलावा आपको AutoHold™, FallSafe, Emergency Stop Signal का फीचर मिलता है Theft & Tow Alert, Find My Scooter, Alexa Skills का सपोर्ट भी है Ather के 3900+ फास्ट-चार्जिंग प्वाइंट्स देशभर में मौजूद हैं, जिससे कहीं भी चार्ज करना आसान है। Rizta S 3.7kWh वेरिएंट Ather की ‘Eight70’ बैटरी वारंटी के साथ आता है, जिसमें 8 साल या 80,000 किमी तक की गारंटी दी जाती है। 

इस नए वेरिएंट की बुकिंग अब पूरे देश में शुरू हो चुकी है। डिलिवरी इसी महीने शुरू होगी। Ather के नए Rizta S 3.7kWhवेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,37,047 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 1,37,258 रुपये में उपलब्ध है। बेंगलुरु में इसकी कीमत ₹1,37,999 रखी गई है, और चेन्नई में यह वेरिएंट ₹1,39,312 में खरीदा जा सकता है।