अब 1.27 लाख में Oben Rorr EZ Sigma इलेक्ट्रिक बाइक, केवल 2,999 रुपये में कराएं बुकिंग

नई दिल्ली: इंडिया के ईवी स्टार्टअप Oben Electric ने दिल्ली-NCR में अपनी पकड़ और मजबूत करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2026 तक यहां 20 से ज्यादा शोरूम खोले जाएंगे। फिलहाल Oben Electric के दिल्ली-NCR में 7 शोरूम और नॉर्थ इंडिया के पांच शहरों में कुल 18 शोरूम हैं। यह विस्तार ऐसे समय हो रहा है जब हाल ही में लॉन्च हुई कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr EZ Sigma का मार्केट में जबरदस्त क्रेज़ । ऑफिस/कॉलेज आने-जाने के लिए लोग इस बाइक को बेहद पसंद कर रहे हैं। कंपनी नॉर्थ इंडिया में भी इस साल 70 से ज़्यादा शोरूम खोलने वाली है।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू है।
3.4 kWh बैटरी बैटरी पैक लेने पर सस्ता पड़ेगा। यह रोज़ाना शहर में चलाने के लिए ठीक रहेगा। 4.4 kWh के बड़े बैटरी पैक 175 km तक दूरी कवर की जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 95 km/h है। इसमें तीन राइड मोड्स, Eco, City, Havoc है। Eco बैटरी बचाने के लिए, City बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए और फुल पावर और स्पीड का मजा लेने के लिए Havoc मोड है। LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से ये बैटरी 50% ज़्यादा गर्मी झेल सकती है इसकी लाइफ (चार्ज-साइकिल) डबल है।

नए फीचर्स में Reverse Mode है। पार्किंग या तंग जगह पर बाइक पीछे करने में आसानी होगी। 5-इंच TFT डिस्प्ले से मोबाइल जैसी स्क्रीन, जिसमें नेविगेशन, कॉल/मैसेज अलर्ट और म्यूज़िक सपोर्ट मिलता है। इसे नए आकर्षक रंग Electric Red में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग सिर्फ ₹2,999 से शुरू है। 15 अगस्त 2025 से बाइक की डिलिवरी शुरू कर दी गई है। हाल ही में कंपनी ने 24/7 सपोर्ट और फास्ट सर्विस लॉन्च की है, जो 72 घंटे में 90% केस क्लियर करने का दावा करता है। आज Oben Electric के देशभर में 50 शोरूम हैं। कंपनी का लक्ष्य 2026 के वित्तीय वर्ष में देश में 150 से ज्यादा शोरूम और सर्विस सेंटर्स खोलना है।

2,999 रुपये में बुकिंग, 15 अगस्त से डिलिवरी: Oben Rorr EZ Sigma की मची धूम

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में हलचल मचाते हुए Oben Electric ने नई जनरेशन की स्मार्ट और स्टाइलिश बाइक Rorr EZ Sigma लॉन्च की है। यह शहर की सड़कों पर सिर्फ दौड़ती नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी, स्टाइल और परफॉर्मेंस से राइडर की हर जरूरत का जवाब बन जाती है। 1.27 लाख की शुरुआती कीमत में मिलने वाली ये बाइक दिखने में कातिल, चलने में तेज, और फीचर्स में स्मार्टफोन जितनी एडवांस है।

चाहे ट्रैफिक में फुर्ती से निकलना हो, बैक करना हो या ऐप से बाइक की लोकेशन ट्रैक करनी हो Rorr EZ Sigma हर मोड़ पर लाजवाब है। बाइक की बुकिंग ₹2,999 में शुरू हो चुकी है। डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से होगी। EMI सिर्फ 2,999 से शुरू होती है और बाइक को अब Amazon से भी खरीदा जा सकता है।

Oben Rorr EZ Sigma में आपको अब तक सिर्फ प्रीमियम गाड़ियों में मिलने वाले फीचर मिलते हैं। Reverse Mode से पार्किंग या भीड़-भाड़ में बाइक बैक करना आसान हो जाता है। 5-इंच के TFT कलर डिस्प्ले में नेविगेशन, कॉल, मैसेज और म्यूज़िक अलर्ट्स तक मिलते हैं। सीट को री-डिज़ाइन किया गया है ताकि लंबी राइड्स में भी राइडर को थकान न हो। Electric Red जैसे बोल्ड कलर्स में मिलने वाले बाइक सड़कों पर चलते हुए राजा की सवारी दिखती है।

Rorr EZ Sigma दो बैटरी ऑप्शन में आती है। 3.4 kWh वैरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये और 4.4 kWh वैरिएंट की कीमत 1.37 लाख है। (दोनों शुरुआती दाम है)। बाद में ये बाइक बढ़कर 1.47 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये तक हो जाएंगी। ये बाइक 95 km/h की टॉप स्पीड देती है और 0 से 40 km/h की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है। IDC रेंज 175 किमी तक जाती है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स – Eco, City और Havoc मिलते हैं। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे 0 से 80% सिर्फ 1.5 घंटे में चार्ज हो जाती है। 9,999 रुपये में कंपनी 8 साल या 80,000 किमी की बैटरी प्रोटेक्ट वारंटी भी ऑफर कर रही है।