अब स्मार्टफोन की बात पुरानी, नए दौर में आंखों पर AI चश्मे लिखेंगे नई कहानी

नई दिल्ली: कभी जेब में रखा स्मार्टफोन दुनिया का रिमोट कंट्रोल बना था। अब टेक्नोलॉजी सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन में बंद नहीं रहेगी। जो कुछ आप अपनी आंखों से देख रहे हैं वो सब “स्क्रीन” बन जाएगा। अब आपको केवल AI से लैस स्मार्ट ग्लासेज चाहिए और पूरी दुनिया आपकी कमांड पर होगी। इस क्रांति का आगाज दिल्ली में Qualcomm XR Day के मंच से हो चुका है।

Qualcomm Technologies ने Snapdragon for India – XR Day इवेंट में आने वाले कल की जो झलक दिखाई है, वह “फिक्शन” नहीं बल्कि “इंडियन इनोवेशन” है। अब स्मार्ट ग्लासेज इतने एडवांस हो रहे हैं कि उन्हें चलाने के लिए आपको न तो फोन निकालना पड़ेगा, न ही स्क्रीन पर टैप करना होगा। बस आपकी नज़र, आवाज़ और इरादा ही काफी होगा। ये ग्लासेस आपकी नज़र की दिशा समझेंगे। आपकी आवाज़ सुनकर रिएक्ट करेंगे।

Snapdragon XR Day में दिखाया गया कि आने वाले कल में गेम सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, चारों तरफ 360° में चलेगा। पढ़ाई सिर्फ किताबों से नहीं, 3D रियलिटी में होगी। आपको मोबाइल ऐप में 2D विडियो देखकर एक्सरसाइज़ नहीं करनी पड़ेगी। AI टेक्नोलॉजी और XR (Extended Reality) की मदद से, एक वर्चुअल फिटनेस ट्रेनर बिल्कुल आपके सामने 3D रूप में खड़ा दिखाई देगा — जैसे कोई इंसान आपके साथ वर्कआउट कर रहा हो।

इंडिया की चश्मा बनाने वाली कंपनी Lenskart दुनिया की प्रमुख टेक कंपनी Snapdragon AI से लैस ऐसे स्मार्ट ग्लास बना रहे हैं जो दिखने में स्टाइलिश होंगे और इन्हें इस्तेमाल करने के लिए फोन उठाने की जरूरत नहीं होगी। यह आपकी आंखों से दुनिया को स्कैन करेंगे। आपकी आवाज़ सुनेंगे और आपके साथ इंटरएक्ट भी करेंगे। अब इंडिया के लिए इंडिया में बना चश्मा आपका पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट बनेगा । यह सिर्फ अमीरों के लिए नहीं होगा। टीचर, किसान और स्टूडेंट, हर कोई इसे इस्तेमाल कर सकेगा। दूरदराज के गांवों में पढ़ाई 3D में कराई जा सकेगी।