Spartan चिप्स : हर जगह फिट, बजट में हिट

नई दिल्ली : मशहूर चिप निर्माता कंपनी AMD ने Spartan UltraScale+ नाम की FPGA (Field Programmable Gate Array) चिप्स की नई सीरीज का अब बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया है। ये चिप्स IoT डिवाइस, इंडस्ट्रियल मशीनें, मेडिकल उपकरण, स्मार्ट कैमरा सिस्टम, सेंसर कंट्रोल बोर्ड और होम ऑटोमेशन गैजेट्स में प्रयोग की जाती है। हर जगह पर यह चिप आसानी से फिट हो जाती है, क्योंकि इसका साइज छोटा है। इसमें ज़रूरी I/O फीचर और सिक्योरिटी मौजूद है। ये Spartan FPGA चिप्स कम कीमत में मिलती हैं। छोटा प्रोजेक्ट हो या मिड-लेवल डिवाइस – ये पॉकेट पर भारी नहीं पड़ती।

AMD ने Spartan UltraScale+ नाम की नई FPGA चिप सीरीज़ के लिए तीन सबसे छोटे और सस्ते मॉडल SU10P, SU25P, SU35P बनाए हैं। अगर कोई इंजीनियर या कंपनी कोई ऐसा डिवाइस बना रही है जो सस्ता हो, छोटी जगह में फिट हो, बिजली की कम खपत करे, और फिर भी शानदार परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी दे, तो उन्हें बिल्कुल इसी तरह की छोटी FPGA चिप्स की ज़रूरत होती है।

FPGA चिप्स बहुत कम बिजली इस्तेमाल करती हैं। इससे बैटरी से चलने वाले डिवाइसेज़ (जैसे हेल्थ ट्रैकर्स, वियरेबल्स) में इनका इस्तेमाल आसान हो जाता है। इन चिप्स में कई I/O पिन्स होते हैं, जिससे आप एक ही चिप से बहुत सारे डिवाइसेज़ से डेटा ले सकते हैं या भेज सकते हैं। ये चिप्स उन प्रोजेक्ट्स के लिए बढ़िया हैं जहां आपको कई सेंसर, कैमरा, मोटर, स्क्रीन आदि से जुड़ना होता है।
ये चिप्स डिवाइस को हैकिंग से बचाती हैं, डेटा को बेहद सुरक्षित रखती हैं और यूजर एक्सेस को कंट्रोल करती है।

अगर कंपनियां सस्ते और बैटरी से चलने वाले ऐसे प्रोडक्ट्स बनाती हैं, जिनमें उन्हें अपना कस्टम सर्किट या कंट्रोल सिस्टम लगाना हो तो AMD की SU10P, SU25P और SU35P जैसी FPGA चिप्स उनके लिए सही विकल्प है। AMD ने डेवलपर्स के लिए एक फुल-ऑन टूलबॉक्स फ्री में पेश किया है। अब हर डेवलपर तुरंत डिज़ाइनिंग शुरू कर सकता है। इसमें लाइसेंस का न कोई झंझट है और न ही एक्सट्रा खर्च है। कम कीमत, कम पावर, ज़्यादा काबिलियत और भविष्य के लिए तैयार सुरक्षा AMD Spartan UltraScale+ FPGAs की सबसे बड़ी ताक़त है।