सितंबर धमाका : 20 से 50 लाख रुपये की 5 नई इलेक्ट्रिक SUVs की इंडिया में मचेगी धूम

नई दिल्ली: सितंबर 2025 ऑटो इंडस्ट्री के लिए किसी फेस्टिव धमाके से कम नहीं रहेगा। पांच नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल इंडिया की सड़कों पर एंट्री के लिए तैयार हैं। 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये की इस रेंज में शानदार माइलेज वाली दमदार और आलीशान इलेक्ट्रिक एसयूवी इंडियन मार्केट में जलवा बिखेरने को बेताब हैं। Maruti की बजट में सबसे किफायती eVX से लेकर Hyundai की अपग्रेडेड Ioniq 5 Facelift और Volvo EX30 जैसे प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV के साथ VinFast VF6 और VF7 जैसी नई गाड़ियां ऑटो इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। ये कारें 26 मिनट से लेकर 45 मिनट में फास्ट चार्ज होकर फिर से सड़क पर उतरने को तैयार हो जाती हैं।

सितंबर 2025 में टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों में वियतनाम की VinFast VF6 20–25 लाख में मिलती है। यह ईवी 59 kWh बैटरी के साथ 400 किमी तक की रेंज देती है। यह 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 8.5 सेकंड में पकड़ लेती है। भारत में इसके 6 सितंबर 2025 को लॉन्च होने की संभावना है। इसी के साथ VF7 भी लॉन्च होगी। 25–30 लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली EV में 75 kWh बैटरी है, जो 430 किमी तक की रेंज देती है। Volvo अपनी सुपर सेफ और दमदार EV –EX30 लॉन्च करने की तैयारी में हैं। 40–42 लाख रुपये की कीमत में मिलने वाली इस EV में 69 kWh बैटरी और 474 किमी की रेंज है। 268hp पावर और 343Nm टॉर्क के साथ यह 0-100 किमी की रफ्तार सिर्फ 5.3 सेकंड में पकड़ती है।

Hyundai की Ioniq 5 पहले ही इंडियन EV मार्केट में हिट है, और अब उसका फेसलिफ्ट इसे और भी पावरफुल बना रहा है। 46–48 लाख रुपये में आने वाली इस EV में 75 kWh बैटरी है, जो पूरे 631 किमी की जबर्दस्त रेंज देती है। यह 0-100 किमी की रफ्तार सिर्फ 7.5 सेकंड में पकड़ती है। सबसे ज्यादा इंतज़ार जिस कार का है, वो है Maruti Suzuki की eVX – जिसे इलेक्ट्रिक Vitara भी कहा जा रहा है। 20–25 लाख में आने वाली यह SUV 0-100 किमी/घंटा 8.7–9.5 सेकंड में पकड़ लेगी। इसी हफ्ते इसका ऑफिशियल लॉन्च और कीमत का ऐलान होगा।

फेस्टिव धमाका: SUV से EV तक, चार नए मॉडल सितंबर में बिखेरेंगे जलवा

नई दिल्ली: फेस्टिव सीज़न जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कमर कस ली है। सितंबर का महीना भारतीय कार मार्केट के लिए बेहद खास होने वाला है। नई SUVs से लेकर लग्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक हर सेगमेंट के ग्राहकों को सितंबर में कुछ न कुछ नया हासिल होने वाला है।

Tata Curvv 2 सितंबर को लॉन्च होगी। यह पूरे सेग्मेंट की परिभाषा नए सिरे से लिखने के लिए तेयार है। ये कार स्टाइल + परफॉर्मेंस का फ्यूज़न पेश करेगी। यात्रियों को इस कार में वही प्रीमियम फील मिलेगा जो अभी तक सिर्फ महंगी कारों में मिलता था। Curvv टाटा के लिए गेम-चेंजर और ग्राहकों के लिए “स्टाइल और पावर का नया पैकेज” साबित हो सकती है। Mercedes-Maybach EQS SUV 5 सितंबर को लॉन्च होगी। यह लक्ज़री और टेक्नोलॉजी का ऐसा संगम है कि सफ़र एंटरटेनमेंट का भी पूरा पैकेज नजर आता है! EQS 680 में पीछे बैठा पैसेंजर खुद को बिज़नेस क्लास फ्लाइट या फिर प्राइवेट थिएटर में महसूस करेगा। इस कार में 658 bhp की जबरदस्त ताक़त, 950 Nm टॉर्क और करीब 600 km की इलेक्ट्रिक रेंज है।

Hyundai Alcazar Facelift 9 सितंबर को लॉन्च होगी। फैमिली SUVs की दुनिया में इसे और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए Creta से इंस्पायर्ड डिज़ाइन अपग्रेड्स किए गए हैं। इंजन ऑप्शन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल दोनों मिलेंगे
JSW MG ने अब अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार Windsor EV में ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं, जबकि पीछे बैठने वालों के लिए सोफ़ा-स्टाइल बेंच है जो 135° तक रिक्लाइन होती है। Windsor में 50.3 kWh की बैटरी दी गई है, जो करीब 460 km की रेंज देती है। इसमें एक सिंगल मोटर लगी है, जिसमें 134 bhp की ताक़त है। ये 200 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

सितंबर 2025 इंडियन कार मार्केट में हर तरह के खरीदार के लिए सरप्राइज़ लेकर आ रहा है। Tata Curvv मिड-सेगमेंट SUV मार्केट को हिला देगी। Mercedes-Maybach EQS SUV लक्ज़री और EV प्रेमियों के लिए एक स्टेटमेंट कार होगी। Hyundai Alcazar Facelift फैमिली और टेक-लवर्स को आकर्षित करेगी। MG Windsor EV किफ़ायती-लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार का नया चैप्टर लिखेगी।

Mahindra VISION सीरीज के ट्रेलर से SUV मार्केट में तूफान, 2027 में रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली: इंडिया का SUV किंग Mahindra ने चार नेकस्ट जेनरेशन वर्ल्ड क्लास एसयूवी का ट्रेलर दिखा दिया है। 2027 में फिल्म रिलीज की जाएगी। 2027 से ये एसयूवी दुनिया की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

इंडिया और ग्लोबल मार्केट्स की नई ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मुंबई में Mahindra ने Vision 2027 के तहत एक नया NU_IQ मॉड्यूलर, मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म डिजाइन किया। इसके आधार पर चार शानदार SUV कॉन्सेप्ट्स, Vision.S, Vision.T, Vision.SXT और Vision.X को सबके सामने पेश किया। ये कॉन्सेप्ट्स सिर्फ डिज़ाइन नहीं, बल्कि नए दौर की झलक हैं, जिसमें SUV की नई परिभाषा दमदार स्टाइल, प्रीमियम कम्फर्ट और बिना किसी समझौते के शानदार परफॉर्मेंस के साथ गढ़ी जाएगी।

ये SUV सिर्फ एक गाड़ी नहीं बल्कि एक फ्यूचर-रेडी ग्लोबल प्लेटफॉर्म है। इसमें ऊंची और बेहतर पोज़िशन वाली ड्राइविंग सीट मिलती है, जिससे ड्राइवर को सड़क साफ दिखाई देती है। गाड़ी की हैंडलिंग, स्टेबिलिटी और रोड पर पकड़ जबर्दस्त है। केबिन इतना बड़ा है कि हर पैसेंजर को आरामदायक स्पेस मिले। डिक्की भी अपनी क्लास की दूसरी गाड़ियों से ज़्यादा बड़ी दी गई है, ताकि लंबी ट्रिप पर सामान की कोई दिक्कत न हो। इसमें फ्लैट-फ्लोर दिया गया है, जिससे पीछे बैठने वाले यात्रियों को ज्यादा आराम मिलेगा।

SUV की बॉडी को हल्के लेकिन मज़बूत मटीरियल से बनाया गया है । इसमें इंटरनैशनल लेवल के सेफ़्टी फीचर्स जैसे क्रैश प्रोटेक्शन, ADAS आदि मिलते हैं। एक ही प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह की बॉडी बनाई जा सकती हैं — जैसे SUV, MPV या क्रॉसओवर। इसमें पेट्रोल, डीज़ल, हाइब्रिड या EV पावरट्रेन फिट किए जा सकते हैं। फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव, दोनों ऑप्शन दिए जा सकते हैं। लेफ्ट-हैंड-ड्राइव और राइट-हैंड-ड्राइव दोनों मार्केट्स (भारत, यूरोप, अमेरिका आदि) के लिए एक ही डिज़ाइन इस्तेमाल हो सकता है।

Vietnam की VinFast का इंडिया में EV धमाका: अगस्त के अंत में लॉन्च होगी VF6 और VF7 SUVs

नई दिल्ली: इंडिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दौड़ में एक और इंटरनेशनल खिलाड़ी कूदने को तैयार है – Vietnam की EV निर्माता कंपनी VinFast जल्द ही इंडियन मार्केट में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करने जा रही है। अगस्त 2025 के आखिर में लॉन्चिंग तय है। इससे पहले कंपनी ने गुजरात के सूरत (पिपलोड) में पहला शोरूम खोलकर एंट्री का बिगुल बजा दिया है।

VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs को इंडिया में पूरी तरह से असेंबल नहीं कर रही है, बल्कि इन्हें पार्ट्स (किट्स) में लाकर यहां जोड़ा जाएगा। जिसे ऑटो इंडस्ट्री में CKD यानी “Completely Knocked Down” कहा जाता है। यह तरीका आमतौर पर शुरुआती निवेश को कम रखने और लोकल असेंबली से टैक्स बेनिफिट पाने के लिए अपनाया जाता है। कंपनी सिर्फ सूरत से शुरुआत नहीं कर रही है। उसकी योजना 2025 के अंत तक देश के 27 शहरों में अपने शोरूम और सर्विस नेटवर्क खड़े करने की है।

VF6, VinFast की कॉम्पैक्ट SUV है । Eco और Plus दो वेरिएंट्स में उपलब्ध इस SUV में 59.6kWh की बैटरी मिलती है, जो Eco वर्ज़न में 410 किमी और Plus वर्ज़न में 379 किमी की रेंज देती है। इसका केबिन मॉडर्न और ड्राइवर-फ्रेंडली है। यह 12.9 इंच के बड़े टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, Auto AC, HUD, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS जैसी खूबियों से लैस है।

VinFast की फ्लैगशिप SUV VF7 में भी दो वेरिएंट्स मिलते हैं – Eco और Plus। इसमें 70.8kWh की बैटरी दी गई है, जो Eco वर्ज़न में 450 किमी और Plus में 431 किमी की WLTP रेंज देती है। दोनों वर्ज़न दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं, जिनसे क्रमशः 201PS और 204PS की पावर मिलती है।

कार के इंटीरियर में HUD (Head-Up Display) है। आपकी नज़रें सड़क से हटे बिना ज़रूरी जानकारियां जैसे स्पीड, नेविगेशन आदि आपको सामने शीशे पर ही दिखेंगी। पैनोरमिक ग्लास रूफ शीशे की बनी होती है, जिससे दिन में सूरज की रोशनी और रात में आसमान का नज़ारा – दोनों आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाते हैं। ड्राइवर की सीट को इलेक्ट्रॉनिकली आठ तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है । मल्टीपल एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स इसे एक कम्प्लीट फैमि-फ्रेंडली SUV बनाते हैं।

VinFast SUV की भारत में धमाकेदार एंट्री: केवल 21,000 रुपये में VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग शुरू

गुरुग्राम : वियतनाम की मशहूर EV कंपनी VinFast ने अपनी दो दमदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक SUV VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अब पूरी तरह रिफंडेबल मात्र 21,000 रुपये में आप VinFast EV की वेबसाइट VinFastAuto.in पर जाकर या नजदीकी VinFast शोरूम पर अपनी पसंदीदा एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं।

VinFast अगस्त 2025 से अपनी इलेक्ट्रिक SUV (VF 6 और VF 7) की बिक्री भारत में शुरू करेगा। तमिलनाडु के Thoothukudi में कंपनी अपनी नई फैक्ट्री का उद्घाटन करेगी। ये गाड़ियां यहीं लोकल लेवल पर असेंबल की जाएंगी। VinFast भारत को सिर्फ बाज़ार नहीं, बल्कि एक लंबे समय के लिए EV निर्माण केंद्र के रूप में देख रही है।

VinFast VF 6 और VF 7 दोनों ही इलेक्ट्रिक SUV में प्रीमियम इंटीरियर और बड़ा केबिन मिलता है। इसमें एडवांस सेफ्टी सिस्टम है, जो ड्राइविंग के दौरान ब्रेकिंग, लेन बदलना और क्रूज़ कंट्रोल में मदद करता है। VinFast VF 6 खासतौर पर फैमिली के हिसाब से बनाई गई एसयूवी है, लेकिन स्टाइलिश लुक्स में भी किसी से कम नहीं। रोज़ाना इस्तेमाल के लिए ये दोनों एसयूवी परफेक्ट है।

VinFast भारत में सिर्फ गाड़ियां ही नहीं बेच रही है, बल्कि एक मजबूत सर्विस नेटवर्क भी तैयार कर रही है। कंपनी ने 13 डीलर्स के साथ मिलकर 27 शहरों में 32 शोरूम खोलने की योजना बनाई है। ये शोरूम 3S मॉडल, Sales (बिक्री), Service (सर्विस) और Spares (पार्ट्स) की सुविधा ग्राहकों को देने के लिए बनाए जाएंगे। VinFast ने ग्राहकों का भरोसा जीतने और सुविधा के लिए मजबूत सपोर्ट सिस्टम तैयार करने के लिए RoadGrid, myTVS और Global Assure जैसी बड़ी कंपनियों के साथ टाई-अप किया है। VinFast ने भारत की BatX Energies कंपनी से पार्टनरशिप की है। जब बैटरियां पुरानी होंगी, तो VinFast उन्हें वैज्ञानिक तरीके से दोबारा इस्तेमाल करने के लिए प्रोसेस करेगा, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान हो।

SUV की दुनिया में तूफान : 70+ देशों में Renault की Boreal एंट्री के लिए तैयार

नई दिल्ली : Renault ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए अपनी नई फ्लैगशिप SUV Boreal से पर्दा हटा दिया है। यह SUV न केवल कंपनी की ग्लोबल स्ट्रैटिजी का हिस्सा है, बल्कि C-सेगमेंट में Renault की पकड़ को और मज़बूत बनाने के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है। Boreal को यूरोप के बाहर Latin America, Middle East, Turkey और Mediterranean जैसे बड़े बाजारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Renault Boreal को दो लोकेशन पर बनाया जाएगा। ब्राज़ील के Curitiba प्लांट से Latin America के लिए और टर्की के Bursa प्लांट से 50 से ज़्यादा देशों के लिए बनाया जाएगा। Renault 2025 के आखिर में ब्राज़ील में लॉन्च होगी। 2026 में इंडिया समेत 70 से ज्यादा देशों में आएगी। इंडिया में भी इसके आने की पूरी उम्मीद है।

Renault Boreal में स्टाइल, टेक्नोलॉजी और पावर का नया तड़का है। ये गाड़ी यूरोप के बाहर की मार्केट के लिए बनी है। Boreal का लुक प्रॉपर “सर घुमा देने” वाला है – सामने से देखकर ही पता चल जाता है कि ये कोई आम SUV नहीं है। ये नई LED लाइटिंग, टू-टोन रूफ, 19-इंच वाले दमदार अलॉय व्हील्स और एकदम फिट बॉडी वाली एसयूवी है। रोड भी इसके सामने छोटी लगेगी। केबिन भी ऐसा जैसे किसी लग्ज़री लाउंज में बैठ गए हों। बड़ी-बड़ी दो स्क्रीन, एकदम हाई-टेक डैशबोर्ड, 48 रंगों वाली मूड लाइटिंग और Jean-Michel Jarre वाला साउंड सिस्टम से आपका सफर म्यूज़िकल जर्नी बन जाएगा। Google Maps, YouTube, Amazon Music – सब कुछ गाड़ी में पहले से फिट मिलेगा।

Boreal में 24 सेफ्टी फीचर सुरक्षा कवच के रूप में दिए गए हैं। Lane Assist, Blind Spot Alert, Emergency Braking और Reverse Cross Alert के फीचर्स हैं। इसमें 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 163hp तक की ताकत देता है। डुअल-क्लच गियरबॉक्स भी है। Renault Boreal सिर्फ एक SUV नहीं, बल्कि Renault की ग्लोबल सोच और हाई-क्वालिटी इंजीनियरिंग का ताज़ा नमूना है। प्रीमियम डिज़ाइन, हाई-टेक इंटीरियर सेफ्टी और स्मार्ट ड्राइविंग फीचर्स के साथ Boreal हर मोर्चे पर झंडा गाड़ने आई है। तो अगर आप भी एक ऐसी SUV की तलाश में हैं जो स्टाइलिश, स्मार्ट और सेफ्टी में भी नंबर वन है तो Boreal आने तक इंतज़ार करिए। क्योंकि Renault ने पूरी दुनिया में शतरंज की बिसात बिछा दी है और Boreal उसका तुरुप का इक्का है।

XUV 3XO REVX लॉन्च : रफ्तार, स्टाइल और रुतबे का दमदार पंच

मुंबई : Mahindra & Mahindra ने अपनी तेजी से लोकप्रिय हो रही XUV 3XO का नया REVX Series वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 10 लाख के बजट में ऐसी SUV पेश की है, जो दिखने में स्टाइलिश, चलाने में दमदार और फीचर से लैस है।

REVX सीरीज़ खास उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो भीड़ में भी अलग पहचान चाहते हैं। बॉडी के कलर की ग्रिल इसे प्रीमियम लुक देती हैं। इसमें फुल-वाइड LED DRLs लगे हैं। ब्लैक अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्ट्स अंदाज देते हैं। रोड पर इसकी जबर्दस्त मौजूदगी नजर आती है। अब REVX सीरीज़ की SUV सिर्फ पावर के लिए नहीं, दमदार पर्सनैलिटी दिखाती है।

Mahindra की नई REVX सीरीज़ ने SUV की परिभाषा ही बदल दी है। अब SUV का मतलब सिर्फ बड़ा इंजन या ऊंचा कद नहीं, बल्कि लुक, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और पर्सनैलिटी का पैकेज है। यही नए भारत की डिमांड है। REVX M नाम भले बेस मॉडल का हो, पर फीचर्स में किसी भी मिड-वेरिएंट को टक्कर देता है। इसमें दमदार इंजन और फुल लोडेड सेफ्टी है, लुक्स में कोई समझौता नहीं।

REVX M(O) उसी M का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें सनरूफ गाड़ी की फील ही बदल जाता है। REVX A SUV कम और मोबाइल टेक लैब ज्यादा लगती है। इसमें HD स्क्रीन, Alexa, कनेक्टेड फीचर्स और इतने स्मार्ट टेक एलिमेंट्स कि गाड़ी से बाहर निकलने का मन ही न करे। अगर आप 10–12 लाख रुपये में SUV खरीदने का सोच रहे हैं और आपको स्टाइल, सेफ्टी, टेक और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन चाहिए – तो REVX Series को देखे बिना फैसला मत कीजिए। यह सिर्फ SUV नहीं, स्टेटमेंट है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.94 लाख रुपये रखी गई है।

अब नहीं मिलेगी दोबारा : Jeep की शानदार SUV लॉन्चिंग के चंद हफ्तों बाद ही आउट ऑफ स्टॉक

पुणे : Jeep India ने फिर साबित कर दिया है कि एडवेंचर की असली पहचान Jeep ही है। कंपनी ने ऐलान किया कि उसका हाल ही लॉन्च किया गया जीप रैंगलर विलीज़ लिमिटेड एडिशन मॉडल भारत में पूरी तरह बिक चुका है। लॉन्चिंग के कुछ ही हफ्तों में सारी यूनिट्स बिक जाना जीप की ऐतिहासिक पहचान और उसकी ब्रैंड वैल्यू को और भी मजबूत बनाती है।

यह SUV सिर्फ अपनी दमदार 4×4 ताकत के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खास डिजाइन के लिए भी पसंद की गई। इसमें अलग दिखने वाले ग्राफिक्स, हर तरह की सड़कों पर चलने वाले टायर्स, Willys का खास बैज और पुरानी जीप के मॉडल्स से प्रेरित स्टाइल दी गई थी। यह मॉडल उन लोगों के लिए बनाया गया था जो एक मजबूत SUV चाहते थे – जो दिखने और परफॉर्मेंस में भी दमदार हो। इस SUV को सबसे ज्यादा उन शौकीनों ने पसंद किया, जिन्हें कच्चे और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने का जुनून है और जो हर रास्ते को चुनौती मानते हैं।

Jeep India के बिजनेस हेड कुमार प्रियांश का कहना है, ग्राहकों का प्यार, भरोसा, जुनून और लगाव जीप के लिए एक बड़ी ताक़त है। कंपनी आगे भी दमदार गाड़ियां लाती रहेंगे, जो Jeep की विरासत को आगे बढ़ाएं और रोमांच के शौकीनों की पसंद बनें।”

Jeep की क्लासिक विरासत और एडवेंचर की भूख को ध्यान में रखकर बनाया गया ये लिमिटेड मॉडल उन लोगों के दिलों में सीधे उतर गया, जो ऐसी गाड़ी चाहते थे, जो हर चुनौती को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार हो। ये गाड़ियां सिर्फ दिखने में तगड़ी नहीं होतीं, बल्कि रफ और टफ सिचुएशंस में भी परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं करतीं। इस लिमिटेड एडिशन की असली ताकत – क्लासिक लुक, ऑफ-रोड दमखम और प्रीमियम एक्सक्लूसिविटी का ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो सिर्फ SUV नहीं, एक स्टेटमेंट बन गया।

Mahindra की बंपर छलांग : जून में 47,306 SUV की रिकॉर्ड बिक्री

नई दिल्ली : SUV की दुनिया में Mahindra का नाम फिर गूंजने लगा है। जून 2025 में 47,306 एसयूवी की बिक्री कर डाली। कंपनी ने इस महीने कुल 78,969 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल के मुकाबले 14% ज्यादा है। इसमें भारत के साथ-साथ एक्सपोर्ट (निर्यात) भी शामिल हैं। SUV सेगमेंट में महिंद्रा ने एक बार फिर बाज़ी मारी है। जून महीने में कंपनी ने 47,306 SUV भारत में बेचीं। कंपनी की सेल्स में 18% की बढ़त हुई। एक्सपोर्ट मिलाकर यह संख्या 48,329 यूनिट्स तक पहुंच गई। Mahindra ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही को SUV के लिहाज़ से अब तक की सबसे बेहतरीन तिमाही बताया है।

Mahindra की जून 2025 की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ SUV ही नहीं, बल्कि उसके पिकअप्स, छोटे ट्रक और थ्री व्हीलर्स की भी बाजार में लगातार मांग बनी हुई है। 2 टन से छोटे कमर्शियल वाहनों की बिक्री इस बार 2,576 यूनिट्स रही, जो पिछले साल से 20% कम है। 2 से 3.5 टन वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCVs) की बिक्री 16,772 यूनिट्स रही, जो 4% बढ़ी है। जून में 1227 भारी वाहनों और मीडियम-हेवी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री हुई। इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स को मिल रही लोकप्रियता की बदौलत। जून में 8,454 थ्री व्हीलर्स बिके, जो पिछले साल के मुकाबले 37% ज्यादा है। कंपनी ने जून में 2,634 यूनिट्स विदेशों में भेजीं। अप्रैल-जून तिमाही में एक्सपोर्ट में 36% की बढ़त देखने को मिली है।

Mahindra Auto के CEO नलिनीकांत गोल्लागुंटा ने बताया, “हमने जून में SUV की 47,306 यूनिट्स बेचीं, जो 18% की ग्रोथ है। कुल बिक्री 78,969 तक पहुंची। जून 2025 तक इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में कंपनी ने SUV सेगमेंट में कुल 1,52,067 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी दौरान ये संख्या 1,24,248 थी । समें 22 फीसदी की ग्रोथ मिली।
महिंद्रा ने जून में यह साफ कर दिया कि SUV सेगमेंट में उसका दबदबा बरकरार है। जहां एक तरफ नए मॉडल्स और दमदार डिजाइन लोगों को पसंद आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कॉमर्शियल और थ्री व्हीलर सेगमेंट में भी कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है

Tata Harrier EV की कीमतों का हुआ खुलासा, इंडिया की सबसे पावरफुल SUV, 02 जुलाई से बुकिंग शुरू

मुंबई : Tata Motors ने इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में धमाका करते हुए अपनी सबसे शक्तिशाली SUV Harrier.ev की शुरुआती कीमतों की घोषणा कर दी है। यह कार न केवल दमदार परफॉर्मेंस और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है, बल्कि कंपनी इसे पारंपरिक पेट्रोल-डीजल (ICE) कारों के मुकाबले एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश कर रही है।

सुपरकार को टक्कर देगी इसकी रफ्तार

Harrier.ev को भारत की सबसे शक्तिशाली घरेलू SUV का तमगा यूं ही नहीं मिला है। इसके डुअल-मोटर (QWD) वेरिएंट के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।डुअल-मोटर सेटअप 504 Nm का जबरदस्त टॉर्क पैदा करता है। यह SUV रॉकेट की तरह मात्र 6.3 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है।

बैटरी, रेंज और ज़िंदगी भर की वारंटी

EV खरीदारों की सबसे बड़ी चिंता रेंज और बैटरी लाइफ होती है, और टाटा ने यहाँ दोनों मोर्चों पर शानदार काम किया है। इसमें 75kWh का बड़ा बैटरी पैक है। ARAI के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 627 किमी तक चल सकती है। वास्तविक परिस्थितियों में यह रेंज 480 किमी से 505 किमी के बीच रहने का अनुमान है। यह इतनी तेजी से चार्ज होती है कि मात्र 15 मिनट के चार्ज में 250 किमी तक की रेंज मिल जाती है। Tata एक अविश्वसनीय ऑफर दे रही है – पहले निजी मालिक के लिए बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी।

अंदर से है किसी फ्यूचर कार से कम नहीं

Harrier.ev टेक्नोलॉजी और आराम के मामले में भी नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है। इसमें सैमसंग नियो QLED टेक्नोलॉजी वाली दुनिया की पहली 36.9 सेमी (14.53 इंच) की सिनेमैटिक इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। JBL के 10-स्पीकर ब्लैक सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस के साथ यह कार के अंदर थिएटर जैसा अनुभव देती है। अल्ट्रा ग्लाइड सस्पेंशन खराब सड़कों पर भी शानदार आराम और हैंडलिंग सुनिश्चित करता है। ई-वैलेट ऑटो पार्क असिस्ट, डिजिटल की (Digi Access) जैसे फीचर्स इसे बेहद सुविधाजनक बनाते हैं।

Tata का मास्टरस्ट्रोक: पेट्रोल-डीजल कारों से सीधी टक्कर

Tata Passenger Electric Mobility के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, “Harrier.ev के साथ हम एक SUV की वास्तविक क्षमता को उजागर कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि हम यह सब ICE-संचालित वाहनों के बराबर कीमत पर प्रदान कर रहे हैं, जबकि परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा में हम उनसे कहीं आगे हैं। हमें विश्वास है कि Harrier.ev भारत में SUV के एक नए युग की शुरुआत करेगी।”

कब और कैसे खरीदें? जानें बुकिंग और कीमतों की डिटेल

Tata Motors ने रियर-व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल्स के लिए शुरुआती कीमतों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, दमदार क्वाड-व्हील ड्राइव (QWD) यानी डुअल-मोटर वाले वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा 27 जून को किया जाएगा। ग्राहक 02 जुलाई, 2025 से इस शानदार इलेक्ट्रिक SUV को बुक कर सकेंगे।

Persona (RWD)Price# (in INR) (All prices are ex-showroom, pan-India)
Adventure 6521.49 Lakh
Adventure S 6521.99 Lakh
Fearless+ 6523.99 Lakh
Fearless+ 7524.99 Lakh
Empowered 7527.49 Lakh