लंदन : मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield ने लंदन के मशहूर ज्वैलरी और लाइफस्टाइल ब्रांड The Great Frog के साथ खास साझेदारी की है। यह साझेदारी मोटरसाइकिल की दुनिया और रॉक ‘एन’ रोल से प्रेरित गहनों को जोड़ती है। इस साझेदारी में एक खास डिजाइन वाली ब्रिटिश चॉपर के स्टाइल की मोटरसाइकिल का निर्माण किया गया है। ब्रिट चॉपर स्टाइल की मोटरसाइकिल के साथ हाथ से बनी सिल्वर की अंगूठी, और एक खास कपड़ों का कलेक्शन पहली बार लंदन के बाइक शो में पेश किया जाएगा। 23 से 25 मई तक होने वाले द बाइक शेड मोटो शो में पहली बार ब्रिटिश चॉपर के स्टाइल की सुपरमेटियर 650 बाइक को लोगों की नजर के सामने होगी।
Super Meteor 650 की कस्टम-डिज़ाइन बाइक ब्रिटिश चॉपर के क्लासिक एटीट्यूड और रॉयल एनफील्ड की आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मेल है। हाथ से बनी लिमिटेड एडिशन सिल्वर रिंग, जो द ग्रेट फ्रॉग की पारंपरिक ज्वेलरी कला की मिसाल है। बाइक का खबसूरत डिज़ाइन द ग्रेट फ्रॉग की सिल्वर ज्वैलरी बनाने की कला, म्यूजिक और बाइकिंग संस्कृति से प्रेरित है। इसके अलावा कपड़ों की स्पेशल रेंज बाइक और ज्वैलरी के क्रिएटिव इम्पैक्ट को फैशन में बदलती है। यह तीनों ही आइटम्स मोटरसाइकिल प्रेमियों, फैशन उत्सुकों और रॉक कल्चर के दीवानों के लिए आदर्श कलेक्शन साबित होंगे। ये प्रॉडक्ट्स केवल तीन बड़े शहरों — लंदन, लॉस एंजेलस और न्यूयॉर्क — के स्टोर्स में ही उपलब्ध होंगे।
Royal Enfield के चीफ ब्रांड ऑफिसर मोहित धर जायाल ने इसे “मोटरसाइकिलिंग और क्राफ्टमैनशिप का जश्न” बताते हुए कहा, “कंपनी Bike Shed London शो में इसे पहली बार पेश करते हुए काफी उत्साहित है। यह बाइक खासतौर पर बाइक प्रेमियों और मोटरसाइकिल कल्चर पसंद करने वाले लोगों के लिए है, जो दुनिया भर से इस शो में आते हैं।“
The Great Frog के क्रिएटिव डायरेक्टर रेनो लेहतोनन-राइली ने इस बाइक को “पुराने ज़माने के ब्रिटिश चॉपर की आधुनिक व्याख्या” बताते हुए कहा, रॉयल एनफील्ड और द ग्रेट फॉग ने अपने पुराने अनुभव और विरासत से प्रेरणा लेकर यह बाइक बनाई है। हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया इसे देखे।”