VIDA VX2 से Hero की नई क्रांति : सिर्फ स्कूटर खरीदिए, किराए पर लीजिए बैटरी

नई दिल्ली : Hero MotoCorp ने एक बार फिर EV सेगमेंट में बड़ा दांव खेला है। इस बार फोकस सिर्फ गाड़ी बेचने पर नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अपनाने के तरीके को ही बदलने पर है। कंपनी की इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA 01 जुलाई 2025 को VIDA VX2 लॉन्च करेगी। ये भारत की पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो ‘Battery-as-a-Service’ मॉडल पर काम करेगा। अब ग्राहक बिल्कुल pay-as-you-go की तर्ज़ पर स्कूटर खरीद सकता है और बैटरी को हर महीने किराए पर ले सकता है।

VIDA के Battery-as-a-Service मॉडल में अब आपको EV की बैटरी खरीदने की ज़रूरत नहीं है! आप केवल स्कूटर की बॉडी (बिना बैटरी वाला हिस्सा) खरीदें या फाइनेंस करें,और बैटरी को महीने-दर-महीने किराए पर लें। इससे शुरुआत में काफी कम रकम देनी पड़ती है। प्लान को अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से बदला जा सकता है। इस मॉडल के तहत आपको बैटरी का उतना ही पेमेंट करना पड़ेगा, जितनी कि आप यूज करते हैं।

VIDA VX2 के ‘Battery-as-a-Service’ मॉडल से अब आप अपनी जेब और जरूरत के हिसाब से बैटरी का प्लान चुन सकते हैं। अब EV खरीदते समय भारी रकम एक साथ देने की ज़रूरत नहीं है। VIDA ने देशभर में 3,600+ फास्ट चार्जिंग स्टेशन और 500+ सर्विस सेंटर बना दिए हैं। बैटरी की सर्विसिंग, हेल्थ, अपग्रेड या खराबी की टेंशन अब आपकी नहीं, VIDA की होगी।आप सिर्फ स्कूटर चलाइए, बाकी सब कंपनी देखेगी। 
IDA VX2 और उसका Battery-as-a-Service मॉडल ऐसा बदलाव ला रहा है कि अब हर आम ग्राहक, जो पहले भारी कीमत या बैटरी की चिंता की वजह से EV से दूर था, बड़ी आसानी से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकता है। Hero MotoCorp चाहता है कि EV का फायदा हर वर्ग, हर शहर, हर ग्राहक तक पहुंचना चाहिए। EV सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि छोटे शहरों, मध्यमवर्गीय ग्राहकों और नई पीढ़ी तक पहुंचे।