ओणम पर केरल में छाया सुर्ख लाल रंग, Volkswagen Virtus और Taigun Flash Red अवतार में लॉन्च

नई दिल्ली: केरल के सबसे बड़े त्योहार ओणम पर Volkswagen India के तोहफे ने त्योहार की खुशियों और बढ़ा दी है। कंपनी ने अपनी सुपरहिट गाड़ियों Virtus और Taigun को नए ‘Flash Red’ कलर में पेश किया है ये जबरदस्त शेड GT Line वेरिएंट्स में मिलेगा।

Flash Red कलर इतना शानदार है कि सड़क पर चलते हुए कोई भी आपकी कार को मुड़ कर देखने को मजबूर हो जाएगा। GT Line पैकेज (ब्लैक-थीम्ड स्पोर्टी टच) के साथ इसका कॉम्बिनेशन और भी स्टाइलिश लगेगा। इस कार में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल कॉकपिट, अलॉय व्हील्स, 6 एयरबैग्स, स्मार्ट AC है । Kerala में हर दूसरी प्रीमियम सेडान Virtus ही है । Onam पर एक ही दिन में कंपनी ने ग्राहकों को 106 कारों की डिलीवरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये नया कलर त्योहार को और भी रंगीन और स्पेशल बनाने के लिए लाया गया है।

Virtus और Taigun Flash Red GT Line वेरिएंट अंदर से भी उतना ही दमदार है, जितना बाहर से दिखता है। 25.65 cm का VW Play टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट से म्यूज़िक हो, नेविगेशन हो या कनेक्टिविटी, सबकुछ आपकी उंगलियों के इशारे पर होगा। 20.32 cm के डिजिटल कॉकपिट से गाड़ी की हर डिटेल डिस्प्ले पर आ जाता है, जिससे ड्राइविंग का मज़ा हो जाता है दोगुना। R17 Cassino ब्लैक अलॉय व्हील्स केवल पहियों को ही नहीं, बल्कि कार के पूरे लुक को “स्पोर्टी और स्टाइलिश” बना देते हैं। 6 एयरबैग्स (फ्रंट, साइड और कर्टेन) से लास है। हिल स्टार्ट असिस्ट के फीचर से गाड़ी ढलान पर गाड़ी पीछे फिसलने का टेंशन ख़त्म। स्मार्ट टच Climatronic ऑटो AC से मौसम कैसा भी हो, अंदर का टेम्प्रेचर हमेशा परफेक्ट रहेगा।

मेड इन इंडिया Volkswagen Virtus ने तीन साल में रचा इतिहास, बना सेडान का बादशाह

नई दिल्ली : Volkswagen Virtus ने भारत में अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं। जब 2022 में ज्यादातर कंपनियां SUV पर फोकस कर रही थीं, तब जर्मनी की कार निर्माता Volkswagen ने सेडान सेगमेंट में एंट्री लेकर बड़ा रिस्क लिया था। लेकिन अब यह रिस्क कंपनी के लिए बड़े फायदे का सौदा साबित हो रहा है। मई 2025 के आंकड़ों के अनुसार, Virtus ने अपनी श्रेणी में 1,707 यूनिट्स की बिक्री के साथ चार अंकों का आंकड़ा पार करने वाली अकेली सेडान बन गई है।

Volkswagen Virtus ने प्रीमियम सेडान सेगमेंट में अपना बेंचमार्क तय किया है। 2025 के सालाना आंकड़ों के हिसाब से Virtus का मार्केट शेयर 32% तक पहुंच चुका है । ‘Made in India, for India and the World’ टैगलाइन के साथ आई इस जर्मन सेडान ने अपने बोल्ड डिजाइन, जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार बिल्ड क्वालिटी के दम पर भारत में एक लॉयल फैन बेस तैयार कर लिया है। ड्राइविंग का मजा लेने वाले ग्राहकों के लिए यह कार परफेक्ट पैकेज बनकर सामने आई है।

Volkswagen Virtus दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है — 1.5 लीटर TSI और 1 लीटर TSI। 1.5L इंजन 5,000-6,000 rpm पर 148 bhp पावर और 1,600-3,500 rpm पर 250 Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं, 1.0L इंजन 5,000-5,500 rpm पर 114 bhp और 1,750-4,500 rpm पर 178 Nm टॉर्क देता है। भारत में इसकी कीमतें ₹11.56 लाख से शुरू होकर ₹19.40 लाख तक जाती हैं (एक्स-शोरूम, दिल्ली)। SUV की बढ़ती भीड़ के बीच Virtus ने सेडान सेगमेंट में अपने लिए खास पहचान बनाई है और साबित कर दिया है कि स्टाइल, परफॉर्मेंस और क्वालिटी का सही कॉम्बिनेशन ग्राहकों को हमेशा आकर्षित करता है।