VinFast की एंट्री से पहले ही इंडिया का EV चार्जर ऑन, खोले 120 सर्विस सेंटर

नई दिल्ली : जैसे टीम इंडिया के कप्तान शुभमान गिल मैदान में कदम रखने से पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी बनाने की प्लानिंग कर ले वैसे ही वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी VinFast ने इंडिया में अपनी एंट्री से पहले ही पूरे गेम का प्लान बना लिया है। पहली गाड़ी डिलीवरी से पहले कंपनी ने देश भर में 120 सर्विस वर्कशॉप तैयार कर ली है। इसके लिए कंपी ने EV चार्जिंग और आफ्टरसेल्स सपोर्ट के महारथी RoadGrid को अपना पार्टनर बनाया है।

VinFast की भारत में एंट्री EV क्रांति की शुरुआत होगी। VinFast ने रोड पर उतरने से पहले ही सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने की तैयारी कर ली है। VinFast ग्राहकों के पूरे EV सफर को आसान और भरोसेमंद बनाना चाहता है। वो दिन दूर नहीं जब पेट्रोल पंप की जगह हर शहर-कस्बे में VinFast चार्जिंग स्टेशन और सर्विस वर्कशॉप होंगे – ताकि कोई भी यूज़र बैटरी खत्म या सर्विस की टेंशन लिए बिना बेफिक्र सफर कर सके। गाड़ी की परफॉर्मेंस से लेकर हेल्थ तक, सब कुछ डिजिटल सिस्टम से ट्रैक होगा। गाड़ी खराब होने से पहले सिस्टम आपको बता देगा कि ध्यान देना जरूरी है।

VinFast सिर्फ EV बेचने नहीं आया, वो पूरे गेम को बदलने आया है। बाकी कंपनियां जहां अभी तक लॉन्च की तारीख तय कर रही हैं, VinFast ने पहले ही चार्जिंग और सर्विस नेटवर्क की नींव रख दी है। कस्टमर को न चार्जर ढूंढ़ना पड़ेगा, न सर्विस के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा – सब कुछ पहले से तैयार होगा। जब VinFast की पहली गाड़ी रोड पर उतरेगी, तब तक बैकएंड में पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर रेसिंग मोड में होगा। कंपनी का साफ कहना है – “हम गाड़ी नहीं दे रहे, भरोसे का पूरा पैकेज दे रहे हैं जो टेक्नोलॉजी, कनेक्टिविटी और प्रीमियम सर्विस को जोड़कर EV यूज़र्स को शानदार अनुभव प्रदान करेगा।

अब EV की रेस अब सिर्फ रेंज या स्पीड की नहीं रही, अब रेस इस बात की है कि किसका इकोसिस्टम सबसे मजबूत है। VinFast ने फिर दिखा दिया कि असली प्लेयर वही होता है जो मैदान पर उतरने से पहले ही मैच जीतने की तैयारी कर लेता है।