Vivo Y400 Pro 5G : बस, चंद घंटों का इंतजार, 20 जून को होगा लॉन्च

Vivo Y400 Pro 5G स्मार्टफोन 20 जून को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम आप Vivo के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। कंपनी के प्रमोशनल पोस्टर्स में साफ-साफ Vivo Y400 सीरीज़ लिखा गया है। उम्मीद है कि Pro मॉडल के साथ एक या दो और फोन भी इस लॉन्च इवेंट में पेश किए जा सकते हैं।

Vivo Y400 Pro 5G की भारत में कीमत का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन ₹25,000 के प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है। फोन की बिक्री Flipkart और Vivo India की वेबसाइट (E-store)और कुछ चुने हुए ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर होगी। Vivo का दावा है कि Y400 Pro 5G अपने सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन Freestyle White कलर में मिलेगा, जिसमें टेक्सचर्ड बैक पैनल होगा। इसके साथ गोल्ड और नेबुला पर्पल जैसे शाइनी कलर वेरिएंट्स भी आ सकते हैं। पीछे की तरफ पिल-शेप डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें सेंसर वर्टिकल तरीके से लगाए गए हैं। साथ में रिंग लाइट और एलईडी फ्लैश यूनिट होगी। फोन की मोटाई सिर्फ 7.4mm हो सकती है।

स्क्रीन साइज 6.77 इंच की हो सकती है. जिसमें 3D कर्व्ड AMOLED पैनल, फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और धमाकेदार 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिज़ाइन में ये प्रीमियम फील देता है। सेगमेंट में सबसे पतला फोन है। इसके रंग काफी शानदार है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग – सामने और पीछे दोनों कैमरों से कर सकते हैं। Dimensity 7300 प्रोसेसर से यह पावरफुल परफॉर्मेंस देता है।