नई दिल्ली : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में क्रांति लाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है जिससे अब फ्लीट ऑपरेटारों को भारी-भरकम शुरुआती निवेश की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, बस अपनी फ्लीट को ‘सुपरस्मार्ट और किफायती’ बनाने के लिए तैयार होना पड़ेगा।
देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी Tata Motors ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदाता Vertelo के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का सीधा फायदा उन फ्लीट ऑपरेटरों को मिलेगा, जो अब आसानी से और किफायती तरीके से अपनी पूरी फ्लीट को इलेक्ट्रिक में बदल सकेंगे।
इस समझौते के तहत, Vertelo एक खास तरह के किराये/लीज पर वाहन देने की सुविधा देगा। यह सुविधा Tata Motors की सभी इलेक्ट्रिक कमर्शियल गाड़ियों (जैसे ट्रक, मिनी-ट्रक और बसें) पर मिलेगी।
कंपनी का कहना है कि हर किसी को इलेक्ट्रिक गाड़ियों का फायदा मिले। वर्टेलो के साथ मिलकर की गई यह साझेदारी ज़्यादा लोगों तक टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां पहुंचाने में मदद करेगी।
Tata Motors पहले से ही इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के बाजार में एक मज़बूत खिलाड़ी है, जिसके बेड़े में टाटा ऐस ईवी, टाटा अल्ट्रा और Tata Starbus जैसे वाहन शामिल हैं। कंपनी ने हाल ही में कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जैसे टाटा प्राइमा ई 55 एस (भारी-भरकम ढुलाई के लिए), अल्ट्रा ई 12 मैग्ना EV बस (यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए), इंटरसिटी ईवी 2.0 (लंबी दूरी की यात्रा के लिए), इंट्रा ईवी (छोटी दूरी की डिलीवरी के लिए), इन नए मॉडलों के साथ, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी पकड़ और मज़बूत कर रही है।