नई दिल्ली: Tata Motors की कमर्शियल व्हीकल्स डिविजन ने एक नए बस चेसिस LPO 1822 लॉन्च किया है। यह बस चेसिस लंबी दूरी की यात्रा (जैसे एक शहर से शहर) के लिए बनाया गया है।
यह बस पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक, बेहतर प्रदर्शन करने वाली, और कम खर्च में ज्यादा दूर तक चलती है। टाटा मोटर्स ने अपने नए LPO 1822 बस चेसिस में फुल-एयर सस्पेंशन सिस्टम लगाया है, जो यात्रा के दौरान झटकों को लगभग खत्म कर देता है। यह बस हाइवे पर यात्रियों को आरामदायक अनुभव देगी। लंबी दूरी का सफर भी बिना झटकों और थकान के होगा।
Tata Motors के नएLPO 1822 बस चेसिस को इस तरह तरह डिजाइन किया गया है कि झटके बहुत कम महसूस होंगे। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसमें आवाज़, कंपन और झटके बहुत कम लगते हैं। यह 36 से लेकर 50 सीटों तक या फिर स्लीपर (लेटने वाली) बस के रूप में भी बनाई जा सकती है।
LPO 1822 बस चेसिस में एक 5.6-लीटर Cummins डीज़ल इंजन लगाया गया है, जो 220 हॉर्सपावर (hp) की ताकत देता है, और 925 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क (खींचने की शक्ति) उत्पन्न करता है। यही चेसिस टाटा Magna Coach नामक बस के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। टाटा मोटर्स इस चेसिस के साथ Fleet Edge नाम का चार साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
Tata Motors के पास 9 सीटों से लेकर 55 सीटों तक की बसों की एक बहुत बड़ी रेंज है। इन बसों मे डीज़ल इंजन, CNG (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस), LNG (लिक्विफाइड नेचुरल गैस), औरइलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प मिलते हैं। कंपनी का “Sampoorna Seva 2.0” नामक प्रोग्राम ग्राहकों को वाहन के पूरे जीवनकाल में सहायता देता है। असली और भरोसेमंद पुर्ज़ों की उपलब्धता बनी रहता है। इसके अलावा गाड़ी की वार्षिक रखरखाव योजनाओं का भी लाभ मिलता है।किसी भी समय रास्ते में दिक्कत आने पर तुरंत मदद मिलती है। देशभर में 4,500 से अधिक सेल्स और सर्विस सेंटर होने से टाटा मोटर्स की पहुँच बहुत मजबूत है।
