नई दिल्ली: Tata Motors ने मिड-साइज़ SUV Tata Sierra के सभी वेरिएंट्स की कीमतें घोषित कर दी है। 16 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो रही है। कंपनी ने Sierra को 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट, फुल लग्जरी कार 21.29 लाख रुपये में मिलेगी। Tata Sierra को कुल सात ट्रिम्स—Smart+, Pure, Pure+, Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ में पेश किया गया है। Smart+ से ही Sierra में प्रीमियम का अहसास मिलने लगता है।
Sierra पहली नजर में ही दमदार SUV की छवि पेश करती है। इसके Light Saber फ्रंट DRLs और रियर टेललैंप्स, फ्लश डोर हैंडल्स पर वेलकम लाइट्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स इसे सड़क पर अलग पहचान देते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड के साथ), पुश बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री, रियर AC वेंट्स, रियर विंडो सनशेड, टिल्ट, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील और स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट दिया गया है।
Adventure वेरिएंट से ही इसमें 26.03 सेमी का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay और ड्यूल 65W USB-C चार्जर मिलता है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, अडैप्टिव गाइड्स के साथ रियर कैमरा, ऑटो हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स भी हैं।
जो ग्राहक ज्यादा प्रीमियम अनुभव चाहते हैं, उनके लिए Accomplished और Accomplished+ वेरिएंट्स Sierra की असली पहचान बनते हैं। इनमें Horizon View ट्रिपल-स्क्रीन एक्सपीरियंस, HypAR HUD, Dolby Atmos के साथ 12 JBL Black स्पीकर्स, Level 2+ ADAS के 22 सेफ्टी फीचर्स, पावर्ड टेलगेट (जेस्चर कंट्रोल के साथ) और मेमोरी फंक्शन वाली 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट मिलती है। iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में 75 से ज्यादा फीचर्स, वॉइस वेलकम मैसेज, Birthday Celebration Mode, Relax Mode और अलग-अलग ड्राइव सिचुएशन के लिए पर्सनल ऑप्शन भी दिए गए हैं।
Sierra में तीन इंजन विकल्प मौजूद हैं—1.5-लीटर Revotron पेट्रोल, 1.5-लीटर TGDi Hyperion टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर Kryojet डीज़ल। इनके साथ मैनुअल (MT), DCA और ऑटोमैटिक (AT) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। Adventure MT की कीमत करीब ₹15.29 लाख, Adventure+ AT करीब ₹17.99 लाख, जबकि Accomplished+ AT की कीमत ₹21.29 लाख तक जाती है। रंगों में भी Sierra हर टेस्ट और पसंद को ध्यान में रखती है। यह Pristine White, Pure Grey, Coorg Cloud, Munnar Mist, Bengal Rouge और Andaman Adventure जैसे रंगों में मिलेगी।
