लीजेंड ‘Duster’ की हो रही है वापसी, इस गणतंत्र दिवस पर Renault करेगी इंडिया की ‘सबसे पुरानी SUV’ का अनावरण

नई दिल्ली: एसयूवी लवर्स, सीटबेल्ट कस लो! जिसका सबको इंतज़ार था, वो अब कन्फर्म हो गया है—फ्रांसीसी कंपनी Renault India ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उनकी नई SUV, पुरानी और दमदार Duster की विरासत को आगे बढ़ाएगी।
याद है, 2012 में जब Duster आई थी तो इसने इंडियन मार्केट में SUV सेगमेंट को ही बदल दिया था? अब यह वही सेगमेंट है जो देश के पूरे पैसेंजर व्हीकल मार्केट का करीब चौथाई हिस्सा है।

गणतंत्र दिवस पर धमाका

Renault Group India के सीईओ स्टीफन डेब्लेज़ ने इस मौके पर कहा, “रेनॉल्ट डस्टर सिर्फ़ एक नाम नहीं है, बल्कि एक सच्ची किंवदंती है। यह एडवेंचर, विश्वसनीयता और इनोवेशन का प्रतीक है। इसकी वापसी भारतीय बाज़ार के प्रति हमारी मज़बूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

कब आएगी

इस प्रतिष्ठित SUV का अनावरण अगले साल गणतंत्र दिवस, यानी 26 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

क्यों है इतनी ख़ास

विरासत: डस्टर रेनॉल्ट के ग्लोबल पोर्टफोलियो की सबसे सफल SUVs में से एक रही है, जिसके दुनिया भर में 18 लाख और भारत में 2,00,000 से ज़्यादा खुश ग्राहक हैं।
रणनीति का हिस्सा: यह नई डस्टर, रेनॉल्ट के ‘इंटरनेशनल गेम प्लान 2027’ के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला प्रोडक्ट होगा।
कंपनी ने कहा है कि नई रेनॉल्ट डस्टर आधुनिक डिज़ाइन, उन्नत तकनीक और बेहतर प्रदर्शन को अपनाते हुए अपनी प्रतिष्ठित विरासत पर आधारित होगी।

अपडेट चाहते हैं? अगर आप भी इस लीजेंड की वापसी का अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं, तो आज से शुरू हो रहे वेटिंग प्रोग्राम में शामिल होकर जुड़ सकते हैं।