नई दिल्ली: BMW ने इंडियन मार्केट में अपनी प्रीमियम लग्जरी सेडान 5 Series LWB (Long Wheelbase) का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कार में फीचर्स को अपग्रेड किया गया है, लेकिन कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। BMW 5 Series LWB की एक्स-शोरूम कीमत अब भी ₹73.35 लाख रखी गई है। Sky Lounge रूफ से सफर और शाही बन जाता है। यह एक खास तरह का पैनोरमिक ग्लास रूफ है, जो सिर्फ खुली छत ही नहीं देता, बल्कि केबिन के अंदर लक्ज़री लाइटिंग एक्सपीरियंस भी बनाता है।
सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्टेंस के लिहाज से अब कार में Driving Assistant Plus फीचर जोड़ा गया है, जिसमें लेन चेंज अलर्ट, फ्रंट और रियर कोलिजन वार्निंग और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं। इसके साथ Active Cruise Control with Stop & Go फंक्शन भी मिलता है, जिससे आगे चल रही गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाए रखती है। जरूरत पड़ने पर यह सिस्टम रुकी हुई गाड़ियों को पहचानकर कार को अपने आप रोक भी सकता है। इन सभी फीचर्स को स्टीयरिंग पर लगे बटनों से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
कार में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और रियर-व्हील ड्राइव के साथ आता है। यह इंजन 258 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे Steptronic ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम अतिरिक्त 8.5 kW (11 hp) की पावर और 25 Nm टॉर्क सपोर्ट करता है। यह सेडान 0–100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.5 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।
अपडेटेड BMW 5 Series LWB में अब प्रीमियम ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री दी गई है। सीटें हाई-क्वालिटी वेगन मटीरियल से तैयार की गई हैं। डैशबोर्ड पर वुडन फिनिश, एंबियंट लाइटिंग और BMW का सिग्नेचर Interaction Bar दिया गया है। फीचर्स में 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लंबा व्हीलबेस होने के कारण ज्यादा रियर लेगरूम, BMW Live Cockpit Plus के साथ ड्यूल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Digital Key Plus, Connected Drive, फ्रंट और रियर यात्रियों के लिए वायरलेस चार्जिंग, 18-स्पीकर 655-वॉट Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम, और लंबी यात्राओं के लिए फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं।
