पुणे: Jeep India ने अपनी ऐतिहासिक विरासत को सलाम करते हुए Wrangler Willys ‘41 Special Edition को भारत लेकर आयी है। यह एक दमदार, सीमित संस्करण है, जो सिर्फ 30 वाहन तक सीमित रहेगा। यह विशेष एडिशन 1941 के ओरिजिनल Willys Jeep से प्रेरित है और खासतौर पर ऑटोमोबाइल के उन प्रेमियों के लिए पेश किया गया है जो असली जीप की भावना को महसूस करना चाहते हैं।
इस खास एडिशन की पहचान इसका यूनिक ‘1941 Military Green’ रंग और बोनट पर लगा एक्सक्लूसिव 1941 Willys डेकल है, जो इसे एकदम अलग और क्लासिक लुक देता है। यह रंग पहली बार भारत में Jeep पर पेश किया गया है और सिर्फ इसी एडिशन तक सीमित है। यह एडिशन Jeep के 1941 के मिलिट्री मॉडल Willys MB की बुनियाद पर आज की टेक्नोलॉजी जैसे डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, पावर्ड स्टेप्स और ऑल वेदर फीचर्स को समेटे हुए है। इस गाड़ी में बीते दौर का लुक और आज का कम्फर्ट एक साथ! भारत में इसकी सिर्फ 30 गाड़ियां ही उपलब्ध होंगी। जो इसे खरीदेगा, वो एक रेयर और एक्सक्लूसिव गाड़ी का मालिक कहलाएगा।
Wrangler Willys ‘41 में पावर्ड साइड स्टेप्स, फ्रंट व रियर डिजिटल विडियो रिकॉर्डर, फ्रंट व रियर ग्रैब हैंडल्स ऑल-वेदर फ्लोर मैट्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, ग्राहक चाहें तो एक एडवेंचर किट भी ले सकते हैं, जिसमें सनराइडर रूफ, रूफ कैरियर के इंटीग्रेटेड साइड लैडर शामिल हैं। 1941 की इंस्पायर्ड बॉडी पर मिलिट्री ग्रीन फिनिश, ऊपर से ‘41’ डेकल — यह गाड़ी जहां जाएगी, नज़रे रुक जाएंगी। लेकिन दिखावे तक सीमित नहीं — यह असली रफ एंड टफ राइड है।
Willys ‘41 Edition Jeep की उस सोच को दर्शाता है जो सिर्फ गाड़ी नहीं, फ्रीडम, एडवेंचर और क्लासिक स्टाइल के साथ जीने का अंदाज़ है।
Jeep India के ब्रांड डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा, “यह सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि Jeep की आज़ादी, एडवेंचर और विरासत को सलाम है।” यह लिमिटेड एडिशन केवल Rubicon वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी कीमत रेगुलर मॉडल से ₹1.51 लाख अधिक होगी। एडवेंचर किट के लिए ₹4.56 लाख का एक्सक्लूसिव ऑफर दिया जा रहा है।