बेंगलुरु: OnePlus 15R Ace Edition 17 दिसंबर को स्टैंडर्ड OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इंडिया में OnePlus 15R का एक स्पेशल ‘Ace Edition’ रेगुलर ब्लैक और ग्रीन कलर से बिल्कुल अलग होगा। इसमें एक शानदार ‘इलेक्ट्रिक वॉयलेट’ (Electric Violet) कलर और फाइबरग्लास की फिनिश मिलेगी। 165Hz का सुपरफास्ट डिस्प्ले और नया Snapdragon प्रोसेसर इसे गेमिंग के लिए सुपर बनाता है। यह वर्ज़न अब भारत में amazon.in और OnePlus.in पर उपलब्ध होगा।
OnePlus 15R Ace Edition खासतौर पर गेमर्स और पावर यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें फाइबरग्लास बैक कवर है, जो न केवल प्रीमियम लुक देता है, बल्कि स्पेशल कोटिंग के कारण फिंगरप्रिंट नहीं दिखते और बैक पर डिज़ाइन में “Ace” शब्द गहराई से उभरा हुआ दिखता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट है, और OnePlus 15R यह चिपसेट वाला वैश्विक स्तर पर पहला डिवाइस है। इसमें 7,400mAh की बड़ी बैटरी है, जो लंबे समय तक लगातार उपयोग के दौरान भी पावर सपोर्ट देती है। फ्लैगशिप OnePlus 15 की तरह, 15R कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी के लिए DetailMax Engine के साथ आएगा। इसमें Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine तकनीक भी मिलेगी। फोन में नया G2 Wi-Fi चिप और टच रिस्पांस चिप भी होगा, जो गेमर्स के लिए बेहतरीन होगा।
OnePlus 15R Ace Edition की पूरी जानकारी और फीचर्स 17 दिसंबर को लाइवस्ट्रीम इवेंट के दौरान पेश किए जाएंगे। इस इवेंट के लिए टिकट BookMyShow पर पहले से उपलब्ध हैं। OnePlus 15R Ace Edition Electric Violet कलर और Ace डिजाइन के साथ गेमिंग और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो पेश करता है। अब इसे ऑनलाइन आसानी से खरीदा जा सकता है। यह उन यूज़र्स के लिए खास है जो अपने स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस, पावर और प्रीमियम लुक सभी चाहते हैं।
