बेंगलुरु: OnePlus 15R अब तक की सबसे तगड़ी 7,400mAh बैटरी और अल्ट्रा-स्मूद 165Hz 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। 15R सिर्फ फोन नहीं, बल्कि R-सीरीज का अब तक का सबसे विस्फोटक अपग्रेड बनने वाला है। OnePlus 15R और नया OnePlus Pad Go 2 आधिकारिक तौर पर 17 दिसंबर को बेंगलुरु में होने वाले लाइवस्ट्रीम इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
यह बैटरी 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिलिकॉन नैनोस्टैक तकनीक पर आधारित है, जिसमें 15% सिलिकॉन एनोड मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी चार साल बाद भी 80% क्षमता के साथ काम करती रहेगी। फोन की चार्जिंग में कम समय लगेगा और यह ज्यादा समय तक चलेगा। OnePlus 15R का कैमरा अब 4K पर 120fps विडियो रिकॉर्डिंग करेगा, जो पहले सिर्फ OnePlus 15 में मौजूद था। विडियो क्वालिटी में भी यह मॉडल बिल्कुल फ्लैगशिप टच देगा।
OnePlus 15R दुनिया का पहला फोन होगा जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्लेटफॉर्म के साथ ग्लोबली लॉन्च होगा। यह चिपसेट OnePlus और Qualcomm ने मिलकर 24 महीने तक को-डिफाइन और को-ऑप्टिमाइज़ किया है। डिस्प्ले में 165Hz 1.5K AMOLED पैनल, 450ppi पिक्सेल डेनसिटी के साथ 1800 निट्स की ब्राइटनेस और मात्र 1–2 निट्स तक की लो-ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। TÜV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 सर्टिफिकेशन इसे आंखों के लिए भी सुरक्षित बनाता है।
OnePlus 15R में कंपनी की नई AI तकनीक Plus Mind का भी सपोर्ट होगा। फोन में मौजूद Plus Key दबाते ही स्क्रीन पर दिख रही किसी भी जानकारी को AI तुरंत सेव कर लेगा और उसे कैलेंडर इनवाइट, ऑटो-ऑर्गनाइज़्ड नोट्स और आसान सर्च जैसी सुविधाओं में बदल देगा। OnePlus 15R बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस—हर मोर्चे पर एक “ऑल-राउंड फ्लैगशिप किलर” बनने की तैयारी में है।
