OnePlus 15R सीरीज में पहली बार 32MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा

नई दिल्ली: OnePlus 15R इंडियन मार्केट में 17 दिसंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। 15R में R-सीरीज डिवाइस में अब तक का सबसे एडवांस्ड सेल्फी कैमरा लगा है। वनप्लस 15R पहला R-सीरीज डिवाइस है जिसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। कैमरे में ऑटोफोकस फीचर है। यह R-सीरीज का पहला फोन होगा, जिसमें इतनी हाई-रिजॉल्यूशन फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

OnePlus 15R पहला R-सीरीज डिवाइस है जो अपने सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल करके 30 फ्रेम प्रति सेकंड तक 4K वीडियो शूट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स पहले से कहीं ज्यादा शार्प और क्लियर होंगी। फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिससे फोटो, वीडियो और गेमिंग का अनुभव और भी स्मूद और शानदार हो जाएगा।

OnePlus 15R में वही DetailMax Engine है जो सबसे पहले OnePlus 15 में देखा गया था। वनप्लस 15R दुनिया का पहला ऐसा डिवाइस है जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट है। फोन में 7400mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी बेहद कठिन परिस्थितियों में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी और चार साल बाद भी कम से कम 80% बैटरी कैपेसिटी बरकरार रखेगी।

इंडिया में फोन तीन कलर्स -ग्रीन, पर्पल और ब्लैक में आएगा। फोन ऑक्सीजनओएस 16 के साथ आएगा एआई फीचर्स को सपोर्ट करेगा। फोन में सेगमेंट फर्स्ट 4K 120FPS वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन लाइफटाइम डिस्प्ले वारंटी के साथ आएगा।
फोन में OnePlus G2 Wi-Fi चिप भी दी गई है, जो हर जगह मजबूत और स्टेबल इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। Touch Response Chip दी जाएगी, जिससे टच करने पर बाकी डिवाइसेज़ के मुकाबले काफी तेजी से रिस्पॉन्ड करेगा। इसका फायदा खास तौर पर गेमिंग और हाई-स्पीड यूज के दौरान मिलेगा।

OnePlus 15R को 17 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में आयोजित एक लाइवस्ट्रीम लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। इस इवेंट के लिए टिकट पहले से ही BookMyShow पर उपलब्ध हैं।