बेंगलुरु: OnePlus ने इंडिया में स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए OnePlus Pad Go 2 लॉन्च कर दिया है। नया मिड-रेंज टैबलेट अब 18 दिसंबर से ओपन सेल में उपलब्ध होगा।
यह टैबलेट तीन वेरिएंट में मिलेगा। 8GB + 128GB Wi-Fi की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। 8GB + 256GB Wi-Fi के दाम 29,999 रुपये है। 8GB + 256GB 5G (Shadow Black) 32,999 रुपये में मिलेगा। प्री-बुकिंग के दौरान Axis/HDFC कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही 3999 रुपये वाला OnePlus Pad Go 2 Stylo मुफ्त मिलेगा। स्मार्ट डिस्प्ले, दमदार बैटरी और स्टाइलस सपोर्ट के साथ यह टैबलेट पढ़ाई, काम और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट साथी साबित होगा।
OnePlus Pad Go 2 में 12.1 इंच (30.73 cm) का डिस्प्ले है। इसे MediaTek Dimensity 7300-Ultra ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ बनाया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है और स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसमें 10,050 mAh की दमदार बैटरी है, जो 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैकअप इतना जबरदस्त है कि यह रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। जरूरत पड़ने पर फोन को टैबलेट से चार्ज किया जा सकता है।
OnePlus Pad Go 2 में Stylus सपोर्ट भी दिया गया है। Stylus को केवल 10 मिनट चार्ज करने पर आधा दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। OnePlus Notes ऐप में यह हैंडराइटिंग कैलकुलेटर और हैंडराइटिंग एनहांसमेंट जैसे फीचर्स देता है। Stylus टैप करते ही स्क्रीन ऑफ होने पर भी Notes ऐप तुरंत खुल जाता है। OxygenOS 16 के साथ टैबलेट में AI Writer, AI Recorder और AI Summary जैसे स्मार्ट टूल्स हैं। Open Canvas फीचर के जरिए तीन विंडो में मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकती है।
OnePlus Pad Go 2 दो रंगों में उपलब्ध है – Lavender Drift और Shadow Black। Shadow Black वेरिएंट में SIM कार्ड स्लॉट है, जो 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। टैबलेट Wi-Fi और 5G वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 18 दिसंबर 2025 से इसे oneplus.in, OnePlus Store App, OnePlus Experience Stores, Reliance, Croma, Vijay Sales, Bajaj Electronics, Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है।
