नई दिल्ली: OnePlus अगले हफ्ते अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Go 2 लॉन्च करेगा। 10,050mAh बैटरी वाले OnePlus के टैबलेट में 8GB रैम और मीडियाटेक प्रोसेसर भी मिलेगा। 2023 में लॉन्च हुए OnePlus Pad Go का ये अपग्रेडेड वर्जन है। यह टैबलेट खास तौर पर स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसकी सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी, वहीं लॉन्च इवेंट 17 दिसंबर को लाइवस्ट्रीम के जरिए होगा।
इस टैबलेट में 12.1 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 284ppi पिक्सल डेंसिटी, 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 98% DCI-P3 कलर कवरेज मिलेगी। OnePlus Pad Go 2 में 10,050mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। टैबलेट 15 घंटे तक लगातार विडियो, 53 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 60 दिन तक स्टैंडबाय टाइम देने में कैपेबल होगा।
इसमें रिवर्स केबल चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे आप इससे दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकेंगे। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इसके साथ आने वाला OnePlus Pad Go 2 Stylo पहला ऐसा स्टाइलो होगा, जो Pad Go सीरीज के साथ काम करेगा। यह स्टाइलो खासतौर पर नोट्स बनाने, पढ़ाई, ऑफिस वर्क और क्रिएटिव काम के लिए बनाया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग दी जाएगी, जिसमें सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से आधे दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कंपनी के मुताबिक, इस टैबलेट में MediaTek Dimensity 7300-Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 4nm तकनीक पर बना है। OnePlus Pad Go 2 में 8GB रैम मिलेगी और यह Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा। सॉफ्टवेयर के लिहाज से इसमें OnePlus का Open Canvas मल्टीटास्किंग सिस्टम मिलेगा, जिसमें स्प्लिट-स्क्रीन और मल्टी-विंडो स्विचिंग का सपोर्ट होगा
