नई दिल्ली: OPPO ने गेमिंग और परफॉर्मेंस की दुनिया में उसी तरह नया और अनोखा दांव खेला है, जैसे कोई खिलाड़ी मैच की आख़िरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दे। कंपनी ने इंडिया में OPPO K13 Turbo Pro 5G को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन हाई-एंड गेमिंग, हेवी मल्टीटास्किंग और AI-फोटोग्राफी फीचर्स से लैस पावरहाउस है। ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें इनबिल्ट कूलिंग फैन दिया गया है। इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है। OPPO K13 Turbo 5G एक मिनी गेमिंग मशीन है, जो आराम से आपकी पॉकेट में फिट हो जाती है।
OPPO K13 Turbo 5G का 8GB+128GB मॉडल 27,999 रुपये में और 8GB+256GB मॉडल 29,999 रुपये में मिलेगा। 9 महीने तक का नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है। इस ऑफर के बाद फोन की कीमत सिर्फ 24,999 रुपये और 26,999 रुपये रह जाएगी। ये फोन तीन शानदार शेड्स में White Knight, Purple Phantom और Midnight Maverick में लॉन्च किया गया है। इसे आप Flipkart, OPPO India E-Store और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। फोन में नया MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर उन कामों के लिए बनाया गया है, जिनमें बहुत ज़्यादा प्रोसेसिंग पावर और स्पीड चाहिए।
यह टर्बो फोन Storm Engine कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसे OPPO ने खुद डेवलप किया है। इसमें एक बेहद तेज़ माइक्रो-फैन लगा है। OPPO ने इसे बनाने में पूरे चार साल लगाए और बीच में नौ बार डिजाइन बदला। फोन में 13 हीट फिन्स, बड़ा वेपर चैम्बर और ग्रेफाइट लेयर भी हैं, जो मिलकर गर्मी को तुरंत सोख लेते हैं और बाहर निकाल देते हैं। इससे फोन गर्म नहीं होता। फोन में 7000mAh की बैटरी लंबे समय तक चलने के लिए बनाई गई है। 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से फोन सिर्फ 54 मिनट में फुल चार्जहो जाता है। अगर आप उन यूज़र्स में से हैं जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और पावर-परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं करते, तो ये फोन आपके लिए ही बना है।