आ रहा है विजन एआई से लैस प्रीमियम टीवी

सैमसंग विज़न एआई अब तक की सबसे बड़ी टीवी लाइनअप में जीवंत हो गया है - जिसमें नियो क्यूएलईडी , ओएलईडी , क्यूएलईडी और द फ्रेम शामिल हैं - जो पारंपरिक टीवी देखने के अनुभव से परे बुद्धिमान, अनुकूली स्क्रीन पेश करते हैं

गुरुग्राम: कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग अब एक बार फिर से टीवी टेक्नोलॉजी में क्रांति लाने को तैयार है। कंपनी 7 मई 2025 को अपनी नई प्रीमियम टीवी रेंज लॉन्च करेगी, जिसमें Neo QLED 8K, Neo QLED 4K, OLED और QLED जैसे 10 से ज्यादा शानदार मॉडल्स के टीवी होंगे। सैममंग ने टीवी में शामिल एआई फीचर्स को सामूहिक रूप से विजन एआई के नाम दिया है। विजन एआई फीचर के तहत ढ़ेरों फीचर्स दिए जाएंगे।


सैमसंग इस बार 10 से ज्यादा प्रीमियम टीवी के नए मॉडल्स लॉन्च करेगा, जो अलग-अलग स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे। ये सभी टीवी अब और ज़्यादा स्मार्ट होंगे। इनमें कंपनी की नई तकनीक विजन एआई शामिल होगी।


विजन एआई एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक है, जिससे टीवी अपने आसपास के माहौल को पहचान सकता है। यूज़र की पसंद को समझ सकता है और उनके ही अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एडजस्ट कर सकता है। अब टीवी खुद ही यह तय करेगा कि कब टीवी की चमक बढ़ानी है। कब साउंड मोड बदलना है और यूजर को किस तरह का कंटेंट सजेस्ट करना है।


मार्केट रिसर्च फर्म Omdia के अनुसार, सैमसंग पिछले 19 सालों से ग्लोबल टीवी मार्केट में नंबर 1 बना हुआ है। प्रीमियम, अल्ट्रा-लार्ज स्क्रीन इनोवेशन और AI से लैस स्मार्ट टीवी टेक्नोलॉजी में लगातार काम करने से ही कंपनी को यह उपलब्धि हासिल हुई है।