Maruti WagonR में दरवाजे की ओर घूमेगी Seat : बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए चढ़ना-उतरना होगा आसान

नई दिल्ली: Maruti Suzuki ने आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए WagonR में ऐसा फीचर जोड़ा है, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को कार में चढ़ने-उतरने में दिक्कत न हो। कंपनी का मकसद हर उम्र और हर क्षमता वाले व्यक्ति को सुरक्षित, आसान और सम्मान के साथ यात्रा करने की आजादी देना है।

Swivel Seat एक घूमने वाली स्मार्ट सीट है, जो कार का दरवाजा खुलते ही बाहर की दिशा में मुड़ जाती है। इससे बुजुर्गों या शारीरिक परेशानी झेल रहे लोगों को कार में बैठने-उतरने के लिए ज्यादा झुकना या शरीर पर ज़ोर नहीं डालना पड़ता। यह फीचर घुटनों, कमर या पैरों में दर्द वाले लोगों के लिए बहुत राहत देने वाला है। इसके लिए कार की असली सीट को हटाना नहीं पड़ता और न ही गाड़ी में कोई कट-छांट या बदलाव किया जाता है।

यह सुविधा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। देश के 11 बड़े शहरों में मौजूद 200 से ज्यादा Maruti Suzuki ARENA शोरूम्स पर यह Swivel Seat उपलब्ध है। ग्राहक चाहें तो नई WagonR खरीदते समय इसे लगवा सकते हैं, या अगर उनके पास पहले से WagonR है तो बाद में भी रेट्रोफिटमेंट किट के जरिए इसे फिट कराया जा सकता है।

WagonR की ऊंची बनावट (Tall Boy डिजाइन) से इसमें बैठना-उतरना पहले से ही आसान है। चूंकि WagonR भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, Maruti Suzuki ने जानबूझकर इसी मॉडल को चुना, ताकि यह सुविधा सिर्फ गिनी-चुनी लग्ज़री कारों तक सीमित न रहे, बल्कि आम लोगों तक पहुंचे।

By Your Side’ Suzuki Group का मूल सिद्धांत है । Swivel Seat जैसी सुविधा इसी सोच को दिखाती है, क्योंकि यह उन लोगों की मदद करती है जिन्हें आम तौर पर यात्रा में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं संयुक्त राष्ट्र का Sustainable Development Goal-10 समाज में असमानता को कम करने पर जोर देता है। WagonR में Swivel Seat की शुरुआत इसी लक्ष्य को जमीन पर उतारती है।

Maruti Suzuki ने बेंगलुरु की स्टार्टअप TRUEAssist Technology के साथ साझेदारी कर यह तकनीक विकसित की है। Swivel Seat को ARAI (Automotive Research Association of India) से सेफ्टी टेस्ट कराया गया है। यह सीट मजबूती, संतुलन और सुरक्षा के सभी सरकारी मानकों पर खरी उतरती है।