नई दिल्ली: जापान की दोपहिया निर्माता कंपनी Yamaha Motor India की दो पॉपुलर मिडिलवेट बाइक्स Yamaha R3 और MT-03 अब इंडिया में खरीद के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि कंपनी ने औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन इन बाइक्स का इम्पोर्ट बंद हो चुका है। डीलरशिप्स पर कोई स्टॉक नहीं बचा है और नई बुकिंग भी नहीं ली जा रही है। कागज़ों या वेबसाइट पर नाम दिख सकता है, लेकिन हकीकत में ये दोनों मॉडल भारतीय बाजार से बाहर हो चुके हैं।
हाल ही में Yamaha ने YZF-R2 नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। इससे यह संकेत जरूर मिले कि कंपनी अपनी R-सीरीज में कोई नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसी के बाद R3 और MT-03 को भारत में बिक्री बंद कर दी गई है। दोनों ही बाइक्स भारत में CBU (Completely Built Unit) के तौर पर इम्पोर्ट की जाती थीं।
Yamaha ने R3 और MT-03 को इंडिया में मिडिलवेट सेगमेंट की एंट्री बाइक्स के तौर पर लॉन्च किया था। लेकिन इनकी सबसे बड़ी कमजोरी रही प्रीमियम कीमत। लॉन्च के समय Yamaha R3 की कीमत करीब ₹4.65 लाख, जबकि MT-03 की कीमत ₹4.60 लाख (एक्स-शोरूम) थी। इतनी ऊंची कीमत की वजह से आम ग्राहकों के लिए ये बाइक्स आकर्षक साबित नहीं हो पाईं।
बिक्री बढ़ाने के लिए Yamaha ने इस साल बड़ा दांव खेलते हुए करीब ₹1.10 लाख तक की भारी कीमत कटौती की थी। इसके बाद GST में बदलाव के चलते लगभग ₹20,000 की और कमी की गई। इसके बावजूद, इन बाइक्स की मांग में कोई खास सुधार नहीं हुआ। लगातार कम बिक्री के चलते Yamaha को आखिरकार यह फैसला लेना पड़ा। R3 और MT-03 के बंद होने के बाद Yamaha का इंडियन लाइन-अप अब R15, MT-15, FZ सीरीज़ और नई XSR155 तक सीमित रह गया है। स्कूटर सेगमेंट में कंपनी Fascino, RayZR और Aerox जैसे मॉडल्स बेच रही है।
Yamaha जल्द ही दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स—Aerox E और EC-06—लाने की तैयारी में है। Yamaha मिडिलवेट स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में किसी नए मॉडल के साथ वापसी कर सकती है। R3 और MT-03 का जाना Yamaha के लिए एक अध्याय का अंत है, लेकिन यह भी मुमकिन है कि कंपनी कुछ नया और ज्यादा किफायती लेकर आए—जो भारतीय ग्राहकों की जेब और जरूरत, दोनों के ज्यादा करीब हो।
