18 हज़ार से कम के फोन में टॉप फीचर्स : moto g96 5G ने बदला गेम

नई दिल्ली :
 पिछले साल के सबसे ज़्यादा बिकने वाले फोन moto g85 5G की सफलता को आगे बढ़ाते हुए Motorola ने नया धाकड़ स्मार्टफोन moto g96 5G लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने 20,000 रुपये से नीचे के सेगमेंट में वो सारे फीचर्स भर दिए हैं, जो अब तक सिर्फ मिड-टॉप फ्लैगशिप फोनों में देखने को मिलते थे। इसमें लुक, परफॉर्मेंस और फीचर्स सब कुछ टॉप क्लास है 144Hz कर्व्ड डिस्प्ले, Sony LYTIA कैमरा, Snapdragon प्रोसेसर के साथ ये फोन moto g96 5G,बजट सेगमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आया है।

moto g96 5G के 144Hz 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले से नज़र हटाना मुश्किल है। ये डिस्प्ले IP68 वॉटरप्रूफिंग और Gorilla Glass 5 के साथ एकदम टफ भी है। धूप हो या अंधेरा, विडियो देखो या गेम खेलो, पावरपैक्ड एंटरटेनमेंट हमेशा जेब में रहेगा। Motorola ने 50MP Sony LYTIA™ 700C सेंसर, OIS (Optical Image Stabilization) और moto AI की ताक़त के साथ इसमें शानदार कैमरा लगाया है। ये कैमरा हर सीन को परफेक्ट शॉट बना देगा !

पहली बार इस सेगमेंट में हर लेंस से 4K विडियो रिकॉर्डिंग मिल रही है। पीछे 8MP का 3-in-1 लेंस और सामने 32MP का फ्रंट कैमरा है। परफॉर्मेंस में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर ने कमाल कर दिया है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज RAM Boost 3.0 से आप इसे 24GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं 5500mAh की बैटरी 42 घंटे तक चलती है। 33W TurboPower के दम पर सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में पूरा दिन का काम निपटा देती है।

फोन में Dual Stereo Speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio और Moto Spatial Sound है। चार शानदार रंगों Ashleigh Blue, Greener Pastures, Cattleya Orchid और Dresden Blue में लॉन्च किया गया है moto g96 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स में मिलेगा: 8GB + 128GB की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। 8GB + 256GB का फोन 19,999 रुपये में मिलेगा। सेल 16 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से Flipkart, Motorola.in और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।