नई दिल्ली: Toyota हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में दस साल से ज्यादा समय बाद शानदार वापसी कर रहा है। कंपनी की नई V8 सुपरकार GR GT का 5 दिसंबर 2025 का ग्लोबल लेवल पर डेब्यू होगा। यह सुपरकार न केवल Toyota की रेसिंग विरासत को सामने लाएगा, बल्कि इसे Aston Martin DB12 जैसी हाई-परफॉर्मेंस कारों के सीधे मुकाबले में उतारा जाएगा। GR GT का निर्माण FIA GT3 रेसिंग नियमों के अनुसार किया गया है।
GT3 नियमों के तहत किसी भी रेस कार को उसके रोड-गोइंग वर्ज़न से मेल खाना चाहिए। इसलिए, GR GT रोड कार के रूप में GT3 रेस कार का प्रोडक्शन वर्ज़न होगी। Toyota ने स्पष्ट किया है कि वह “कमर्शल मोटरस्पोर्ट कारों” बनाएगा । कार का डिज़ाइन मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग और आधुनिक तकनीक का मिश्रण है। GR GT3 V8 प्रोटोटाइप पहले ही Goodwood Festival of Speed में देखा जा चुका है। यह सीधा मुकाबला उन प्रतिष्ठित GT3 ग्राहक कार निर्माताओं जैसे Aston Martin, BMW, Ferrari, Lamborghini, McLaren, Porsche और Mercedes-AMG से करेगा।
GR GT में V8 इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम होगा, जो लगभग 700bhp पावर देने में सक्षम होगा। हल्की चेसिस GT3 रेसिंग नियमों के अनुसार तैयार की गई है। रेस कार का वजन लगभग 1,300 किलोग्राम है। हाइब्रिड सिस्टम के जोड़ने के बाद रोड कार की पावर 700bhp के करीब होगी, जिससे यह Aston Martin DB12 (671bhp) के सीधे मुकाबले में खड़ी होगी। इसमें न केवल शक्ति और गति है, बल्कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से यह कार वैश्विक उत्सर्जन नियमों के अनुरूप भी रहेगी। GR GT की पहली सार्वजनिक उपस्थिति Tokyo Auto Salon, जनवरी 2026 में होगी। इसके बाद कार दुनिया भर के शो-रूम में 2026 के अंत तक उपलब्ध होगी। यह Toyota को फिर से सुपरकार और हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट में स्थापित करेगा।
