नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक व्हीकल की तेज़ रफ्तार में अब केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री H.D. कुमारस्वामी भी शामिल हो गए हैं। अपने सरकारी आवास पर उन्होंने देश की पहली ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक SUV Tata Harrier.ev को नजदीक से परखा, ड्राइविंग सीट संभाली और छोटी टेस्ट ड्राइव ली। उन्होंने Kia Carens Clavis EV का भी जायजा लिया। ब्रैंड ने एक विडियो शेयर किया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री टेस्ट ड्राइव लेते और कंपनी के अधिकारियों से बात करते नजर आ रहे हैं। Tata Harrier.ev और Kia Carens Clavis EV दोनों ही केंद्रीय मंत्री H.D. कुमारस्वामी के दिल्ली स्थित आवास पर लाई गईं, ताकि वे इन्हें देख और चला सकें।
विडियो में केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी Tata Harrier.ev के पास खड़े नज़र आते हैं। Tata Motors के अधिकारियों से बातें करने के बाद वे बेल्ट लगाकर SUV को आगे बढ़ाते हैं, हल्का सा यू-टर्न लेते हैं और फिर बड़ी सहजता से पार्क कर देते हैं। ड्राइव भले ही चंद मिनट की रही, लेकिन संदेश साफ था — सरकार EV टेक्नोलॉजी का गंभीरता से समर्थन कर रही है। मंत्री एचडी कुमारस्वामी Kia Carens Clavis EV से भी रूबरू हुए। वहीं बैकग्राउंड में नई चमचमाती 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही है, मानो कह रही हो, “भविष्य की सवारी यहीं खड़ी है।”
Tata Harrier.ev की कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह SUV 75 kWh की बड़ी बैटरी के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 627 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है। Kia Carens Clavis EV एक प्रैक्टिकल 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख है। इसमें 51.4 kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 490 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी की टेस्ट ड्राइव से साफ संकेत मिलता है कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सिर्फ ऑटो कंपनियों की पहल नहीं है, बल्कि सरकार भी इस बदलाव के साथ पूरी रफ्तार से आगे बढ़ना चाहती है।