Vietnam की VinFast का इंडिया में EV धमाका: अगस्त के अंत में लॉन्च होगी VF6 और VF7 SUVs

नई दिल्ली: इंडिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दौड़ में एक और इंटरनेशनल खिलाड़ी कूदने को तैयार है – Vietnam की EV निर्माता कंपनी VinFast जल्द ही इंडियन मार्केट में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च करने जा रही है। अगस्त 2025 के आखिर में लॉन्चिंग तय है। इससे पहले कंपनी ने गुजरात के सूरत (पिपलोड) में पहला शोरूम खोलकर एंट्री का बिगुल बजा दिया है।

VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs को इंडिया में पूरी तरह से असेंबल नहीं कर रही है, बल्कि इन्हें पार्ट्स (किट्स) में लाकर यहां जोड़ा जाएगा। जिसे ऑटो इंडस्ट्री में CKD यानी “Completely Knocked Down” कहा जाता है। यह तरीका आमतौर पर शुरुआती निवेश को कम रखने और लोकल असेंबली से टैक्स बेनिफिट पाने के लिए अपनाया जाता है। कंपनी सिर्फ सूरत से शुरुआत नहीं कर रही है। उसकी योजना 2025 के अंत तक देश के 27 शहरों में अपने शोरूम और सर्विस नेटवर्क खड़े करने की है।

VF6, VinFast की कॉम्पैक्ट SUV है । Eco और Plus दो वेरिएंट्स में उपलब्ध इस SUV में 59.6kWh की बैटरी मिलती है, जो Eco वर्ज़न में 410 किमी और Plus वर्ज़न में 379 किमी की रेंज देती है। इसका केबिन मॉडर्न और ड्राइवर-फ्रेंडली है। यह 12.9 इंच के बड़े टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, Auto AC, HUD, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS जैसी खूबियों से लैस है।

VinFast की फ्लैगशिप SUV VF7 में भी दो वेरिएंट्स मिलते हैं – Eco और Plus। इसमें 70.8kWh की बैटरी दी गई है, जो Eco वर्ज़न में 450 किमी और Plus में 431 किमी की WLTP रेंज देती है। दोनों वर्ज़न दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं, जिनसे क्रमशः 201PS और 204PS की पावर मिलती है।

कार के इंटीरियर में HUD (Head-Up Display) है। आपकी नज़रें सड़क से हटे बिना ज़रूरी जानकारियां जैसे स्पीड, नेविगेशन आदि आपको सामने शीशे पर ही दिखेंगी। पैनोरमिक ग्लास रूफ शीशे की बनी होती है, जिससे दिन में सूरज की रोशनी और रात में आसमान का नज़ारा – दोनों आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाते हैं। ड्राइवर की सीट को इलेक्ट्रॉनिकली आठ तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है । मल्टीपल एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) जैसे स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स इसे एक कम्प्लीट फैमि-फ्रेंडली SUV बनाते हैं।