गुरुग्राम : वियतनाम की मशहूर EV कंपनी VinFast ने अपनी दो दमदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक SUV VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अब पूरी तरह रिफंडेबल मात्र 21,000 रुपये में आप VinFast EV की वेबसाइट VinFastAuto.in पर जाकर या नजदीकी VinFast शोरूम पर अपनी पसंदीदा एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं।
VinFast अगस्त 2025 से अपनी इलेक्ट्रिक SUV (VF 6 और VF 7) की बिक्री भारत में शुरू करेगा। तमिलनाडु के Thoothukudi में कंपनी अपनी नई फैक्ट्री का उद्घाटन करेगी। ये गाड़ियां यहीं लोकल लेवल पर असेंबल की जाएंगी। VinFast भारत को सिर्फ बाज़ार नहीं, बल्कि एक लंबे समय के लिए EV निर्माण केंद्र के रूप में देख रही है।
VinFast VF 6 और VF 7 दोनों ही इलेक्ट्रिक SUV में प्रीमियम इंटीरियर और बड़ा केबिन मिलता है। इसमें एडवांस सेफ्टी सिस्टम है, जो ड्राइविंग के दौरान ब्रेकिंग, लेन बदलना और क्रूज़ कंट्रोल में मदद करता है। VinFast VF 6 खासतौर पर फैमिली के हिसाब से बनाई गई एसयूवी है, लेकिन स्टाइलिश लुक्स में भी किसी से कम नहीं। रोज़ाना इस्तेमाल के लिए ये दोनों एसयूवी परफेक्ट है।
VinFast भारत में सिर्फ गाड़ियां ही नहीं बेच रही है, बल्कि एक मजबूत सर्विस नेटवर्क भी तैयार कर रही है। कंपनी ने 13 डीलर्स के साथ मिलकर 27 शहरों में 32 शोरूम खोलने की योजना बनाई है। ये शोरूम 3S मॉडल, Sales (बिक्री), Service (सर्विस) और Spares (पार्ट्स) की सुविधा ग्राहकों को देने के लिए बनाए जाएंगे। VinFast ने ग्राहकों का भरोसा जीतने और सुविधा के लिए मजबूत सपोर्ट सिस्टम तैयार करने के लिए RoadGrid, myTVS और Global Assure जैसी बड़ी कंपनियों के साथ टाई-अप किया है। VinFast ने भारत की BatX Energies कंपनी से पार्टनरशिप की है। जब बैटरियां पुरानी होंगी, तो VinFast उन्हें वैज्ञानिक तरीके से दोबारा इस्तेमाल करने के लिए प्रोसेस करेगा, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान हो।