नई दिल्ली: Vivo ने अपने X200 Pro और iQOO 13 स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए OriginOS 6 प्रिव्यू प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। यह प्रोग्राम यूज़र्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स आधिकारिक रिलीज़ से पहले एक्सपीरियंस करने का मौका देता है। Vivo का कहना है कि Vivo का OriginOS 6 अपडेट सिर्फ़ दिखावट बदलने या नए फीचर्स जोड़ने तक सीमित नहीं है। यह ऐप्स खोलने, मल्टीटास्किंग, नोटिफिकेशन मैनेज करने, गेम या विडियो देखने को स्मूद, तेज़ और स्मार्ट बनाता है। AI से लैस फीचर्स यूज़र के व्यवहार को समझकर फोन को उनके अनुसार एडजस्ट करते हैं।
Vivo ने अपने OriginOS 6 को पूरी तरह से रीफ्रेश किया है। फोन का इंटरफ़ेस नया और आधुनिक दिखता है। यूज़र अब अपने फोन को ज़्यादा गहराई से कस्टमाइज़ कर सकते हैं – जैसे होम स्क्रीन, विजेट, नोटिफिकेशन और अन्य फीचर्स। इसका मकसद सिर्फ़ नए फीचर्स देना नहीं है, बल्कि रोज़मर्रा के इस्तेमाल में स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस और अनुभव बेहतर बनाना है। जो यूज़र्स चाहें, वे अपने स्मार्टफोन पर प्रिव्यू प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चुनिंदा यूज़र्स को नई OS का जल्दी एक्सेस मिलेगा। Vivo उनसे फीडबैक और उपयोग अनुभव जानना चाहता है। यह फीडबैक आगामी पब्लिक रिलीज़ से पहले OS को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
अगर आप OriginOS 6 प्रिव्यू प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं तो अपने फोन में Settings > System Update खोलें। ऊपर दाईं ओर 3 Dot Menu पर टैप करें। Version Trial > Closed Beta Sign-Up > View Details चुनें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। फॉर्म रिव्यू होने के बाद योग्य यूज़र्स को आगे की जानकारी और स्टेप्स के लिए सूचित किया जाएगा। प्रिव्यू प्रोग्राम 29 सितंबर 2025 से शुरू हो गया है। स्लॉट सीमित हैं, इसलिए जल्दी रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।Vivo X200 Pro और iQOO 13 यूज़र्स इस प्रोग्राम के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर नई तकनीक ट्राय कर पाएंगे। कंपनी को सीधे यूज़र फीडबैक मिलेगा, जिससे OS के अंतिम वर्ज़न में यूज़र-फ्रेंडली सुधार किए जा सकेंगे।
