नई दिल्ली: Vivo ने मिड-रेंज स्मार्टफोन की दुनिया में नया हंगामा करने वाला T4 Pro 5G लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। Vivo T4 Pro 5G 26 अगस्त, 12 बजे दोपहर को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। Flipkart पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। प्रमोशनल पोस्टर में फोन नीले और सुनहरे रंगों में दिखाया गया है। यह प्रो वेरिएंट Vivo T4 5G सीरीज में जुड़ जाएगा।
कंपनी ने पुष्टि की है कि Vivo T4 Pro 5G में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा है, जो 3X ज़ूम भी सपोर्ट करता है। आप दूर की चीज़ों को भी क्लियर और डिटेल में फोटो में कैप्चर कर सकते हैं। फोन के पीछे का कैमरा मॉड्यूल वर्टिकली पिल-शेप में रखा गया है। इसमें दो कैमरे एक साथ कैमरा आइलैंड में हैं, और तीसरा कैमरा अलग। Aura Light की रिंग है जो फोटो और वीडियो में लाइट का बढ़िया इफेक्ट देती है।
फोन में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन के चारों तरफ हल्का कर्व है, जो देखने में शानदार और पकड़ने में आरामदायक लगता है। फोन 7.53mm पतला है, मतलब हाथ में पकड़ने में हल्का लगेगा। इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 6,500mAh बैटरी है। फोन में AI-सपोर्टेड कैमरा और प्रोडक्टिविटी टूल्स भी हैं। स्मार्ट तरीके से फोटो और काम करने में मदद मिलेगी। Vivo T4 Pro 5G, पुराने T3 Pro का अपग्रेड है। Vivo T4 Pro 5G मिड-रेंज फोन में भी बेहतरीन कैमरा, लंबी बैटरी और स्मार्ट AI टूल्स लेकर आया है।