Vivo Vision ग्लासेज : चलेंगी उंगलियां, नाचेगी दुनिया, माउस-कीबोर्ड का बीता ज़माना

नई दिल्ली: चीन का कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Vivo मिक्स्ड-रियलिटी की दुनिया में धमाका करने के लिए तैयार है। 21 अगस्त को कंपनी पहला हाई-एंड XR हेडसेट Vision Discovery Edition Glasses पेश करेगा। यह हेडसेट Apple Vision Pro जैसे प्रीमियम डिज़ाइन, मेटल फ्रेम, फ्रंट वाइज़र, और डिजिटल क्राउन के साथ आएगा कंपनी ने एक टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें हेडसेट का डिज़ाइन दिखाया गया है।

डिस्कवरी ग्लास कोई आम चश्मा नहीं है। इसमें स्क्रीन पर आपकी आंखों के सामने वर्चुअल और असली दुनिया के नज़ारे एक साथ दिखते है। आप इसमें 3D ऑब्जेक्ट्स, गेम्स, वीडियो, या वर्चुअल वर्कस्पेस देख सकते हैं। हाथ और उंगलियों के इशारों से कंट्रोल होता है। बिना बटन दबाए ही आप चीज़ें पकड़, घुमा, और मूव कर सकते हैं। Vision Discovery Edition Glasses से आप बिना किसी कंट्रोलर या जॉयस्टिक के, सिर्फ अपने हाथ और उंगलियों के इशारों से हेडसेट में दिख रहे वर्चुअल ऑब्जेक्ट्स को पकड़कर और उठाकर इधर-उधर रख या मूव कर पाएंगे ।

FoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo के जनरल मैनेजर (स्मार्ट डिवाइस प्रोडक्ट्स) हांग यी ने चीनी सोशल प्लेटफ़ॉर्म Weibo पर बताया कि डिवाइस से यूज़र को ऐसा अनुभव मिलेगा जैसे वे वास्तव में किसी ऑब्जेक्ट को पकड़ रहे हों। इस तरह का इंटरऐक्शन स्टाइल हासिल करने वाला Apple के अलावा एकमात्र ब्रांड Vivo है।रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Vivo Vision Discovery Edition Glasses में Qualcomm Snapdragon 4nm प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित चिप हो सकती है । Vision Discovery Edition Glasses 2025 में कमर्शियल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि 21 अगस्त की लॉन्चिंग के बाद Vivo चीन भर में स्टोर डेमो सेशन्स के लिए रिज़र्वेशन लेना शुरू करेगा।